31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरोपितों को पकड़ने के लिए रुइया और खरिगांवा में छापा मारा

महिला सिपाहियों के नहीं रहने से आरोपित के घर नहीं की जा सकी कुर्की जब्ती पूर्व में जमशेदपुर के सेनारी थाने की पुलिस एक को चैनपुर से कर चुकी है गिरफ्तार भभुआ सदर : पिछले साल के दिसंबर महीने में जमशेदपुर से लोहा लदे दो ट्रकों को माल सहित गायब कर देने के मामले के […]

महिला सिपाहियों के नहीं रहने से आरोपित के घर नहीं की जा सकी कुर्की जब्ती

पूर्व में जमशेदपुर के सेनारी थाने की पुलिस एक को चैनपुर से कर चुकी है गिरफ्तार
भभुआ सदर : पिछले साल के दिसंबर महीने में जमशेदपुर से लोहा लदे दो ट्रकों को माल सहित गायब कर देने के मामले के आरोपियों की तलाश में गुरुवार को जमशेदपुर के सेनारी थाने की पुलिस भभुआ पहुंची और आरोपित रुइया के राम दयाल साह के बेटे रमेश साह को पकड़ने के लिए भभुआ पुलिस के सहयोग से छापा मारा. लेकिन, वह घर से फरार पाया गया. इसी केस के सिलसिले में नामजद व फरार चैनपुर के खरिगांवा के प्रमोद पटेल के बेटे पिंटू पटेल को भी पकड़ने के लिए छापा मारा. लेकिन,
वह भी नहीं मिला. पिंटू पटेल के खिलाफ सेनारी पुलिस कुर्की जब्ती का भी आदेश लेकर आयी थी. लेकिन ,पिंटू के घर में कोई पुरुष सदस्य नहीं मिलने व सेनारी पुलिस के साथ महिला पुलिस नहीं रहने की वजह से पुलिस बिना कुर्की के वापस लौट आयी. सेनारी थाने के एसआइ संजय मालाकार ने बताया कि भभुआ थाने से महिला पुलिस को लेकर पिंटू पटेल के घर की कुर्की जब्ती की जायेगी. इसके पहले सेनारी पुलिस ने पिछले वर्ष के 28 दिसंबर को खरिगांवा से पिंटू पटेल के पिता प्रमोद पटेल को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गयी थी.
झारखंड के जमशेदपुर शहर स्थित सेनारी थाने के सब इंस्पेक्टर सुरेंद्र मालाकार ने भभुआ थाने में बताया कि तीन सितंबर 14 को झारखंड के जमशेदपुर के गमहरिया स्थित प्रमोद गुप्ता के फैक्टरी से साईं ट्रांसपोर्ट नामक ट्रांसपोर्ट से दो ट्रक लोहे के प्लेट व रॉड लाद कर महावीर इंक्लेव दिल्ली के लिए रवाना किया गया था. दोनों ट्रक के चालक जिसमें भभुआ थाना क्षेत्र के रूइया गांव निवासी रमेश शाह और चैनपुर थाना क्षेत्र के खरिगावां गांव निवासी राजन केसरी द्वारा ट्रक को चला कर लाया गया. लेकिन, डेहरी आते ही एक सुनियोजित साजिश के तहत दोनों ट्रकों पर लदे लोहे को उड़ाने के लिए उसे डेहरी पहुंचते ही दूसरे दिशा में मोड़ कर ट्रक के सारे माल को गायब कर दिया गया. इधर, जब चार दिन बाद भी ट्रक दिल्ली नहीं पहुंची तो दिल्ली के कंपनी द्वारा इसकी शिकायत साईं ट्रांसपोर्ट के मालिकों से की . लेकिन, ट्रांसपोर्ट मालिकों द्वारा ट्रकों के दिल्ली पहुंचने के बारे में बरगलाया जाने लगा. इसके बाद चंदूका स्टील कंपनी सेनारी द्वारा लोहे का प्लेट व रॉड उड़ाने को लेकर दोनों ट्रक चालकों, साईं ट्रांसपोर्ट के मालिक सहित सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी थी. सेनारी थाने में दर्ज प्राथमिकी में कैमूर जिले के खरिगावां निवासी प्रमोद पटेल और उनका बेटा पिंटू पटेल, ननना गांव निवासी रंग बहादुर यादव उर्फ सुनील यादव, खरिगावां के ट्रक चालक राजन केसरी और रुइयां का ट्रक चालक रमेश साह, दीपक चौधरी तथा दो अन्य लोगों को आरोपित बनाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें