भभुआ शहर : मंगलवार से जिले के सभी विभागों के कार्यपालक सहायक अपने-अपने कार्यालयों में काम में लौट आये. इससे लोगों की परेशानी कम हो गयी है. गौरतलब है कि 27 मार्च से अपनी मांगों को लेकर जिले के सभी विभागों में पदस्थापित कार्यपालक सहायक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर थे. इसके कारण विभागीय कामकाज प्रभावित हो रहा था. लोगों को भी अपने काम को कराने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. प्रखंड से जिलास्तर के आरटीपीएस काउंटर बंद थे.
लोगों को लोक सेवाओं के अधिकार जाति, निवास, आय आदि बनवाने के लिए कार्यालयों को चक्कर काटना पड़ रहा था. मंगलवार से जिले के विभिन्न विभागों में पदस्थापित कार्यपालक सहायक विभाग के प्रधान सचिव के आश्वासन के बाद अपने काम पर कार्यालयों में लौट आये है. मंगलवार को सदर प्रखंड मुख्यालय के आरटीपीएस काउंटर पर जाति, निवास, आय बनवानेवाले लोगों की काफी भीड़ लगी रही. आरटीपीएस काउंटर के एक कार्यपालक सहायक ने बताया कि प्रधान सचिव द्वारा वेतन वृद्धि व पुर्ननियोजन करने की मांगों का आश्वासन दिया है. इसके बाद हमलोग अपने काम पर लौट आये हैं.