चांद थाने के सिहोरिया गांव की हैरतअंगेज घटना
Advertisement
काली मंदिर में टंगे घंटे से फंदा लगा कर युवती ने दी जान
चांद थाने के सिहोरिया गांव की हैरतअंगेज घटना चांद : जीते जी जिसे अपना नहीं बना सकी, उसे मौत के बाद अपनाने की जिद्द में एक युवती ने प्रेमी की मौत के बाद उसी रात गांव के मंदिर में फांसी लगाकर जान दे दी. यह हृदय विदारक घटना चांद थाने के सिहोरिया गांव की बतायी […]
चांद : जीते जी जिसे अपना नहीं बना सकी, उसे मौत के बाद अपनाने की जिद्द में एक युवती ने प्रेमी की मौत के बाद उसी रात गांव के मंदिर में फांसी लगाकर जान दे दी. यह हृदय विदारक घटना चांद थाने के सिहोरिया गांव की बतायी जाती है. मृत 18 वर्षीय युवती यूपी के मुगलसराय थाने के गौरी गांव निवासी अशोक राम की बेटी प्रियंका कुमारी थी, जो बचपन से अपने नाना सिहोरिया निवासी मूरत राम के यहां रह कर इंटर की पढ़ाई कर रही थी.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, सिहोरिया गांव में रह रही प्रियंका शुक्रवार की सुबह घर से निकल गांव के पूरब स्थित काली माता के मंदिर पहुंची और वहां दुपट्टे को मंदिर के गुबंद से बांधे घंटी में फंसा दुपट्टे से लटक गयी और मौत को गले लगा ली. शुक्रवार की सुबह जब गांव की महिलाएं काली मंदिर में पूजा करने पहुंची, तो युवती को ठीक काली जी के सामने फंदे से लटकता देख उनके होश उड़ गये और उनके चीखने चिल्लाने पर लोग जुट आये. इसके बाद सूचना पर पहुंचे चांद थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने युवती के शव को फंदे से उतरवा उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त मामले में फिलहाल यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है.
गुरुवार को हुई थी युवक की मौत : गौरतलब है कि युवती को फांसी के फंदे पर झूलने से पहले उसके कथित प्रेमी की भी सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. उसी गांव के रहनेवाले दुलार साह के बेटे राजा बाबू गुप्ता की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में बाइक के धक्के से मौत हो गयी थी. चर्चा है कि उक्त युवती राजा बाबू से पिछले ढाई वर्षों से प्यार करती थी और उसकी मौत के बाद से वह सदमे में थी. पोस्टमार्टम कराने आये उसके परिजनों ने बताया कि युवक का शव देख के आने के बाद वह लगातार रोये जा रही थी. इस दौरान घरवालों को भी शक हुआ, तो सभी उसकी निगरानी करने लगे. लेकिन, सुबह तीन बजे के लगभग युवती शौच के बहाने घर से निकल गयी,
तो परिजन भी उसके पीछे हो लिये. लेकिन, युवती परिजनों की नजरों से बचा काली मंदिर में घुस गयी और साथ रहे दुपट्टे को मंदिर में बंधे घंटी से लपेट दिया और दुपट्टे के सिरे को फंदा बना उससे झूल गयी. लड़की के हाथ सहित कई जगह पर प्रेमी का नाम लिखा हुआ पाया गया है. इधर, उक्त मामले में एसपी ने बताया कि प्रथमदृष्टया उक्त मामला प्रेम प्रसंग का पाया गया है. बाकी आगे जांच में खुल कर सारा मामला सामने आयेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement