कहा-जदयू के साथ आने से भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय की जीत सुनिश्चित
Advertisement
मांझी के जाने से राजग पर असर नहीं : छेदी पासवान
कहा-जदयू के साथ आने से भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय की जीत सुनिश्चित इस फैसले से मांझी को ही झेलनी पड़ेगी क्षति भभुआ कार्यालय : जीतन राम मांझी के राजग छोड़ महागठबंधन में शामिल होने के बाबत पूछे जाने पर सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि इससे राजग गठबंधन पर […]
इस फैसले से मांझी को ही झेलनी पड़ेगी क्षति
भभुआ कार्यालय : जीतन राम मांझी के राजग छोड़ महागठबंधन में शामिल होने के बाबत पूछे जाने पर सासाराम संसदीय क्षेत्र से भाजपा सांसद छेदी पासवान ने कहा कि इससे राजग गठबंधन पर कोई नहीं पड़ेगा. उन्होंने कहा कि उनके राजग गठबंधन में रहने से गठबंधन को कोई फायदा नहीं था. बल्कि, उन्हें फायदा था. अब वे इस गठबंधन से अलग होकर महागठबंधन में शामिल हुए हैं. उन्हें पता चल जायेगा. इससे भाजपा या राजग पर कोई असर पड़नेवाला नहीं है. बल्कि, मांझी को ही क्षति झेलनी पड़ेगी.
उक्त बातें सांसद छेदी पासवान ने भभुआ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय के समर्थन में बुलाये गये प्रेसवार्ता के दौरान पूछे गये सवाल के जवाब में कहा. साथ ही उन्होंने कहा कि भभुआ उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रिंकी रानी पांडेय का जीत सुनिश्चित है. पिछले चुनाव में जदयू यहां दूसरे नंबर पर थी. इस बार जदयू भी हमारे साथ है.
ऐसे में हम रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे. जीत के अंतर को बढ़ाने के लिए हम और हमारे कार्यकर्ता लगातार मेहनत कर रहे हैं. प्रेसवार्ता के बाद श्री पासवान कुड़ासन, रुइया, कोहारी, मनिहारी सहित कई जगहों पर रिंकी रानी पांडेय के लिए वोट मांगा. उनके साथ उनके पुत्र रवि पासवान, देवलाल पासवान, जदयू नेता शेखर पासवान, रोहतास जिला के जिलाध्यक्ष राधामोहन पांडेय सहित कई लोग मौजूद रहें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement