हाटा बखारी देवी सड़क के पश्चिम बधार में गुलाब बिंद का शव फेंका
Advertisement
बधार में सुरहां के वृद्ध की गोली मार कर हत्या
हाटा बखारी देवी सड़क के पश्चिम बधार में गुलाब बिंद का शव फेंका पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर छानबीन में जुटी चांद : मंगलवार को सौखरा-सुरहां गांव के बीच हाटा बखारी देवी सड़क के पश्चिम बधार में शौच करने गये एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर शव फेंकने का मामला प्रकाश में […]
पुलिस शव का पोस्टमार्टम करा कर छानबीन में जुटी
चांद : मंगलवार को सौखरा-सुरहां गांव के बीच हाटा बखारी देवी सड़क के पश्चिम बधार में शौच करने गये एक वृद्ध की गोली मार कर हत्या कर शव फेंकने का मामला प्रकाश में आया है. शव की पहचान सुरहां गांव के स्वर्गीय जग्गन बिंद के 70 वर्षीय बेटा गुलाब बिंद के रूप में हुई है. शव की सूचना मिलते ही पड़ोस के गांवों से काफी संख्या में लोग जुट गये. हत्या का मामला क्षेत्र में आग की तरह फैल गया. मृतक की पहचान होने पर आये परिजनों की दिल दहला देनेवाली चीत्कार से लोगों की आंखों से भी आंसू निकल गये. सूचना पर पहुंची चांद थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक इस मामले में कोई आवेदन मृतक के परिजनों द्वारा नहीं दिया गया था.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह लगभग सात बजे कुछ लोग अपने खेत पर पटवन के लिए हाटा बखारी देवी सड़क के रास्ते जा रहे थे. बखारी देवी सड़क से सटे बधार में खून से लथपथ एक व्यक्ति को देख कर गांव में शोर गुल किया. थोड़े ही देर में बखारी देवी सड़क से सटे सुरहां सौखरा पुलिया के पास काफी संख्या में लोग जुट गये.
पता चला है कि गुलाब बिंद सुबह लगभग साढ़े छह बजे शौच के लिए घर से बाहर गये थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शव व घटना को देखने के बाद कयास लगाया जा रहा है कि कुछ देर पहले ही गुलाब बिंद के कान के पास गोली मार कर हत्या की गयी होगी, जिससे उनके कान के पास काफी छेद हो गया था और घटनास्थल पर काफी खून गिरा पड़ा था. खून से रंगे मिट्टी की खुदाई थानाप्रभारी राजीव रंजन द्वारा करायी गयी, तो लगभग एक फुट अंदर से एक गोली मिली, जिसे चांद पुलिस ने जब्त किया.
बोले थानाध्यक्ष
थाना प्रभारी राजीव रंजन ने बताया कि शव को बरामद करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के परिजनों द्वारा अभी तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस अपने स्तर से घटना की छानबीन में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement