Advertisement
दूर होगी किल्ल्त, जब्त बालू लदे ट्रकों की होगी नीलामी
डीएम ने जारी किया आदेश दावेदार नहीं मिलने पर ट्रक भी होगा नीलाम 50 प्रतिशत सरकारी, तो 50 प्रतिशत आमलोग कर सकते हैं खरीद भभुआ नगर : सरकार की नयी खनन नीति को लेकर मामला अबतक ऊहापोह की स्थिति में लटका हुआ है, जिससे बालू के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, जहां एक […]
डीएम ने जारी किया आदेश दावेदार नहीं मिलने पर ट्रक भी होगा नीलाम
50 प्रतिशत सरकारी, तो 50 प्रतिशत आमलोग कर सकते हैं खरीद
भभुआ नगर : सरकार की नयी खनन नीति को लेकर मामला अबतक ऊहापोह की स्थिति में लटका हुआ है, जिससे बालू के लिए चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है, जहां एक ओर सरकारी योजनाएं भी बालू की कमी से लटकी हुई. वहीं, आमलोगों को भी एक ट्रैक्टर बालू के लिए नाको चने चबाना पड़ रहा है. कुदरा के नाथोपुर में बनाये गये बंपर स्टॉक में भी बालू नहीं है.
इस समस्या को देखते हुए जिलाधिकारी राजेश्वर प्रसाद सिंह ने नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि जिला प्रशासन द्वारा जीटी रोड पर जो ओवरलोडेड बालू के ट्रक पकड़े गये हैं, उन्हें नीलाम किया जायेगा. इसके लिए खनन विभाग द्वारा विज्ञापन भी प्रकाशित करने की बात कही गयी है. उल्लेखनीय है कि जिले के दुर्गावती थाना से लेकर कुदरा थाने तक एनएच टू पर पकड़े गये बालू के ट्रकों की नीलाम करने की कार्रवाई की जायेगी.
ऑन द स्पॉट होगी बिक्री : पकड़े गये बालू के ट्रकों को ऑन द स्पॉट भी नीलाम किये जाने की योजना है.डीएम द्वारा जारी नये आदेश में कहा गया है कि 50 प्रतिशत बालू सरकारी विभाग के कार्यों के लिए और 50 प्रतिशत आमलोगों के बीच बालू की बिक्री की जायेगी. वहीं ट्रकों का कोई दावेदार नहीं मिलने पर ट्रक को भी नीलाम करने की कार्रवाई की जायेगी. जिला खनन पदाधिकारी को इस मामले में आगे की कार्रवाई करने के लिए डीएम द्वारा निर्देशित किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement