अरवल. सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत उमैराबद स्थित घर से गुरुवार की रात में 2.5 लाख नकद व तीन लाख के आभूषण चुराकर की चोरी हो गयी. इस संबंध में गृहस्वामी सोनमा देवी के द्वारा सदर थाने में दिये गये आवेदन के माध्यम से बताया गया है कि गुरुवार की रात करीब 2 बजे अज्ञात चोरों ने स्कॉर्पियो से आकर घर का दीवार फांद कर घर में प्रवेश कर गये और अंदर से दरवाजा बंद करके गोदरेज का लॉकर तोड़ कर उसमें से रखे ढाई लाख रुपये नकदी सहित तीन लाख के आभूषण लेकर चंपत हो गया. गृहस्वामी के द्वारा दिये गये आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है. मामले को लेकर सदर थाने में कांड संख्या 114 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हत्या मामले के दो आरोपित भेजे गये जेल
कलेर. महेंदिया थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव से हत्या के मामले में फरार चल रहे नामजद अभियुक्त को शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. इस मामले में महेंदिया थानाध्यक्ष राहुल अभिषेक ने बताया कि सरवरपुर गांव निवासी भुनेश्वर यादव एवं दूसरे अभियुक्त राकेश कुमार को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से गिरफ्तार किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है