जहानाबाद
. विधि-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखने की जिम्मेवारी बड़े पुलिस पदाधिकारी को भी सौंप गयी है जो पटना से पहुंचकर प्रतिनियुक्त किये गये जिले में जायेंगे और हर महीने जिले के एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर से लेकर तमाम छोटे-बड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर विधि-व्यवस्था की समीक्षा कर क्राइम कंट्रोल की दिशा में आवश्यक निर्देश देंगे. मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर गुरुवार को स्पेशल ब्रांच के एडीजी सुनील कुमार पटना से जहानाबाद पहुंचे और पुलिस ऑफिस में एसपी से लेकर इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारी को क्राइम कंट्रोल की दिशा में कई मूलमंत्र दिया. मुख्यालय से मिले निर्देश के आधार पर पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कांडों की समीक्षा करते हुए एडीजी ने कहा कि गंभीर कांडों में फरार चल रहे अपराधियों को स्पीडी ट्रायल के तहत सजा दिलाने का काम करें. एडीजे ने कहा कि जो अपराधी शराब, बालू जैसे धंधा कर गलत तरीके से संपत्ति अर्जित किया है, वैसे अपराधी, माफिया को चिह्नित कर उनके संपत्ति को भी जब्त करने की दिशा में तत्परता से कार्य करें, ताकि गलत तरीके से शोहरत व दौलत कमाने वाले लोगों पर कानून का भय कायम हो. कांडों की समीक्षा करते हुए एडीजी ने कुर्की वारंटी, इश्तेहार एवं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी की दिशा में विशेष छापेमारी चलाने पर बल दिया. बैठक में एसपी अरविंद प्रताप सिंह, एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ-2 संजीव कुमार, इंस्पेक्टर परमानंद कुमार, दिवाकर कुमार विश्वकर्मा समेत दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है