जहानाबाद. जिले की मत्स्य कार्यालय में कार्यरत मत्स्य विकास पदाधिकारी एवं प्रधान लिपिक का विवाद गहराने लगा है. मत्स्य विकास पदाधिकारी ने कार्यालय के लिपिक नितेश कुमार पर गाली -गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाया. इस संदर्भ में मत्स्य विकास पदाधिकारी संतोष कुमार ने नगर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह वर्तमान में मत्स्य विकास पदाधिकारी के पद पर जिला मत्स्य कार्यालय में पदस्थापित हैं. 12 जनवरी को कार्यालय के बड़ा बाबू नितेश कुमार मुझे जाति सूचक शब्द का प्रयोग करते हुए गाली-गलौज करने लगे. तू-तू मैं-मैं होने पर मारपीट किया जिससे गला एवं आंख पर गहरी चोट लग गया और मैं कुर्सी से गिर पड़ा. मत्स्य विकास पदाधिकारी कहा है कि कार्यालय में दबंगई दिखाते हुए कहा कि मुझसे पंगा लेने पर यही अंजाम होगा और जान से मारने की धमकी दी. सूचक ने पुलिस से कहा है कि वह मेरे साथ कभी भी अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते हैं. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

