मखदुमपुर. पुलिस ने बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीनने के आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मंगलवार को मामले की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि मखदुमपुर बाजार स्थित लड़ौआ मुहल्ले निवासी राजेश कुमार एक बच्चे के गले से सोने का लॉकेट छीन लिया था. परिजनों ने घटना की सूचना मखदुमपुर थाने को दी, जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने राजेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि कुछ दिन पूर्व भी राजेश कुमार स्कूल से आ रहे एक बच्चे के गले से लॉकेट छीन लिया था जिसमें उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

