रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत सलारपुर-नोआवां मोड़ के समीप सोमवार की देर रात बदमाशों ने एक टेंपो चालक के साथ मारपीट कर 15 हजार रुपये नकद एवं मोबाइल फोन लूट लिया. इस मामले में पीड़ित चालक के द्वारा थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध आवेदन दिया है. आवेदन मे सूचक सह मखदुमपुर थाना क्षेत्र के कोईली गांव निवासी चंदन कुमार ने उल्लेख किया है कि बीती रात तीन लोग सदर अस्पताल जहानाबाद से टेंपो रिजर्व कर सलारपुर गांव के लिए आ रहे थे. जैसे ही सलारपुर और नोआवां के बीच में पहुंचे कि उपरोक्त लोगों ने टेंपो रुकवा कर मेरे साथ मारपीट किया और मेरे पॉकेट से 15 हजार रुपये लूट लिए तथा मेरा मोबाइल छीनकर वह लोग फरार हो गये.
महिला बोगी में यात्रा करते 10 पकड़ाये
जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ द्वारा चलाये गये जांच अभियान के दौरान महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरुष यात्री को पकड़ा गया है. पकड़े गये सभी पर रेलवे एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें आगे की कार्रवाई के लिए रेलवे कोर्ट भेजा गया है. इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर प्रदीप यादव ने बताया कि जांच अभियान के क्रम में महिला बोगी में यात्रा करते 10 पुरूष यात्री को पकड़ा गया है जिसे रेलवे कोर्ट गया भेजा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

