हुलासगंज. पाठकचक गांव में मारपीट की एक घटना में 48 वर्षीय महिला सरिता कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गयी. ग्रामीणों के अनुसार आरोपी सुनील कुमार शराब के नशे में हंगामा कर रहा था. जब सरिता कुमारी ने उसे ऐसा करने से मना किया तो वह आक्रोशित हो गया और उनके साथ मारपीट करने लगा, जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई. घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने उन्हें त्वरित प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. परिजनों और ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी सुनील कुमार पहले भी आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा है. कुछ वर्ष पूर्व उसके खिलाफ गांव में एक दुष्कर्म का मामला भी दर्ज किया गया था, जो अब भी चर्चा का विषय है. ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आरोपी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

