रतनी. शकुराबाद थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर गांव में अवैध बालू लदा ट्रैक्टर पकड़ने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर गाड़ी को छुड़ाकर ले भागने में सफल रहे. मिली जानकारी के अनुसार डायल 112 नंबर की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि इब्राहिमपुर नदी से अवैध रूप से बालू का उठाव कर एक ट्रैक्टर जा रही है. सूचना पर 112 की पुलिस घटनास्थल पर जैसे ही पहुंची पुलिस की गाड़ी देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भागने लगा. पुलिस ने घेर कर ट्रैक्टर जैसे ही पकड़ने के लिए आगे बढ़ी अपने को पुलिस से घिरा देख ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. हालांकि बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त कर जब पुलिस थाने लाने के लिए प्रयास कर रही थी, तभी ट्रैक्टर मालिक निरंजन सिंह, संजय कुमार सहित काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गये तथा ग्रामीणों ने पुलिस के साथ गाली-गलौज व नोक-झोक करने लगे. हालांकि एक ही गाड़ी से पुलिस टीम रहने के कारण ग्रामीणों की भीड़ को देखते हुए और पुलिस बल बुलाने के लिए थाने को सूचना किया. थाने से अतिरिक्त बल वहां पहुंचने के पहले ट्रैक्टर मालिक के द्वारा ट्रैक्टर को वहां से भगाकर छुपा दिया गया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर ईंट-पत्थर से पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस अपने को घिरता देख वहां से खिसकने में ही भलाई समझी. फिलहाल भागने के क्रम में पुलिस ने संजय कुमार को भीड़ से उठाकर थाने लायी है जिससे पूछताछ की जा रही है. इधर, पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि बालू लदे एक ट्रैक्टर को ग्रामीणों द्वारा छुड़ा लिया गया है तथा पुलिस बल पर पथराव भी किया गया है. इस मामले में एक लोग को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में ट्रैक्टर मालिक निरंजन सिंह सहित चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

