हुलासगंज. अदरखीबिगहा और बौरी गांव में पुलिस ने छापेमारी कर दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके पास से कुल 20 लीटर शराब बरामद की. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि काफी समय से सूचना मिल रही थी कि इन गांवों में अवैध रूप से शराब बनाई और बेची जा रही है. इस सूचना के आधार पर पुलिस ने एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया. छापेमारी के दौरान अदरखीबिगहा गांव से राजकुमार मांझी को 14 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जबकि बौरी गांव में की गई कार्रवाई में विनय बिंद को 6 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जहानाबाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोग कौन हैं. पुलिस प्रशासन ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे शराब निर्माण और बिक्री की सूचना तुरंत दें .
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है