11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : सदर अस्पताल में नेत्र चिकित्सक नहीं टेक्नीशियन को मिली जिम्मेदारी

सदर अस्पताल में एक भी नेत्र रोग चिकित्सक नहीं होने के कारण यहां इलाज कराने आने वाले नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

जहानाबाद नगर

. सदर अस्पताल में एक भी नेत्र रोग चिकित्सक नहीं होने के कारण यहां इलाज कराने आने वाले नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. चिकित्सक के अभाव में नेत्र रोग से पीड़ित मरीजों का समुचित इलाज नहीं हो रहा है. नेत्र रोग से पीड़ित मरीज प्रतिदिन अस्पताल का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन नेत्र चिकित्सक के नहीं होने के कारण उन्हें सामान्य ओपीडी में इलाज कराना पड़ रहा है या फिर वह इलाज के लिए निजी क्लिनिक का सहारा ले रहे हैं. जिले के दूर-दराज के गांव से आने वाले आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों को सबसे अधिक परेशानी हो रही है. वे निजी क्लिनिक का फीस जमा करने में सक्षम नहीं होते हैं. ऐसे में उन्हें बिना इलाज के ही घर वापस लौटना पड़ रहा है. मरीजों की परेशानियों को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा नेत्र टेक्नीशियन को जिम्मेदारी सौंपा है कि वे मरीजों का इलाज करें. टेक्नीशियन, जिसे आंख का पावर चेक करने का काम था वह अब मरीजों का इलाज भी करेगा.

मरीजों को अब नहीं लौटना पड़ेगा वापस : सदर अस्पताल में पदस्थापित नेत्र चिकित्सक की बीते दिसंबर माह में सेवानिवृत्त हो जाने के बाद से ही कोई नेत्र चिकित्सक नहीं हैं. हालांकि एक नेत्र टेक्नीशियन कार्यरत हैं, लेकिन चिकित्सक नहीं रहने के कारण मरीजों का रजिस्ट्रेशन ही नहीं हो पा रहा है. ऐसे में मरीजों की परेशानी को देखते हुए अस्पताल प्रशासन द्वारा टेक्नीशियन से ही मरीजों का इलाज कराने निर्णय लिया गया है. अब टेक्नीशियन के नाम पर ही मरीजों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. चिकित्सक के अभाव में टेक्नीशियन ही चक्षु रोग से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रहा है. सदर अस्पताल में कुछ माह पूर्व तक नेत्र चिकित्सक कार्यरत थे, लेकिन उनके सेवानिवृत्त हो जाने के बाद मरीज अब इलाज के लिए दर-दर भटक रहे हैं. हालांकि विभागीय स्तर पर इस संबंध में पत्राचार हुआ है लेकिन कोई नेत्र चिकित्सक अब तक सदर अस्पताल को नहीं मिला है. ऐसे में टेक्नीशियन को ही चक्षु रोग से पीड़ित मरीज के इलाज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel