जहानाबाद सदर. गुरुवार की दोपहर में आयी तेज आंधी-पानी ने जिले में बिजली आपूर्ति व्यवस्था को धाराशायी कर दिया है. तेज आंधी-पानी की वजह से जिले में दर्जनों जगहों पर बिजली के पोल टूट गया है तथा कई जगहों पर बिजली की तार टूट गयी है जिससे साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के आयी आंधी के बाद शहरी क्षेत्र में 11 हजार वोल्टेज के संचरण लाइन का स्टेशन के समीप गिरने से तीन पोल टूट गया. अस्पताल मोड़ के समीप भी पोल गिर जाने के कारण बिजली के तार को क्षति पहुंची. सिकरिया फीडर में लगभग 20 पोल टूट गये. जहानाबाद-काको मुख्य पथ पर दो जगहों पर गिरने के कारण बिजली का पोल टूट कर गिर गया. रतनी फरीदपुर फीडर में भी आधा दर्जन जगह पर बिजली का पोल टूट गया एवं तार टूटकर अलग हट गया. वहीं भेलावर फीडर में 33 हजार वोल्टेज के संचरण लाइन का तालाब के समीप लगा हुआ बिजली का पोल एवं तार टूट गई. इसके अलावा भी कई जगहों पर तेज आंधी-पानी के कारण बिजली के पोल एवं तार टूट गया है. विभाग को लाखों रुपये का हुआ नुकसान : गुरूवार को आई तेज आंधी-पानी की वजह से साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है. तेज आंधी की वजह से बिजली का 104 पोल टूट गया है. वहीं 20 जगहों पर बिजली का तार टूट कर अलग हट गया था. 12 जगहों पर ट्रांसफाॅर्मर खराब हो गये है. इसके अलावा 33000 वोल्ट के संचरण लाइन भी कई जगह पर टूट गयी है. इस तरह से तेज आंधी-पानी की वजह से विभाग को लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है