जहानाबाद नगर. जिले के प्लस टू विद्यालय सेवनन में शिक्षकों के बीच आपसी विवाद में एक शिक्षक का सिर फट गया. घायल शिक्षक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद शिक्षक की स्थिति को गंभीर देखते हुए विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया. घायल शिक्षक संतोष कुमार हैं. बताया जाता है कि स्कूल में शिक्षकों के बीच आपसी विवाद चरम पर है. शिक्षक बच्चों के पढ़ाने के बजाय आपसी विवाद में ही उलझे रहते हैं जिसके कारण बच्चों की पढ़ाई तो प्रभावित हो ही रहा है, शिक्षकों के बीच सिर फुटॉवल की भी स्थिति बनी है. शिक्षकों के आपसी विवाद के कारण ही विद्यालय में मारपीट की घटना हुई जिसमें एक शिक्षक का सिर फट गया. घायल शिक्षक को विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया है.
छत से गिरा शिक्षक, टूटा पैर
वंशी. कोचहसा गांव निवासी एक शिक्षक अपने घर के छत से गिरकर जख्मी हो गये. जख्मी शिक्षक पिंटू कुमार बताये जाते हैं. जख्मी का इलाज निजी चिकित्सक के पास करवाया गया. जख्मी ने बताया कि अपने मकान के दो मंजिला छत पर करकट लगा रहे थे. इसी बीच पैर फिसलने से गिर पड़े जिससे केवल पैर फ्रैक्चर हुआ है,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

