11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : लूटपाट का विरोध करना शिक्षिका को पड़ा महंगा, गयी जान

थाना क्षेत्र के पहलबिगहा गांव में मगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधी लूटपाट की नीयत से घर में घुसे थे. शिक्षिका की नजर जब अपराधियों पर पड़ी तो वह लूटपाट का विरोध करने लगी जिसके बाद अपराधियों ने शिक्षिका को गोली मार दिया.

काको

. थाना क्षेत्र के पहलबिगहा गांव में मगलवार की देर रात हथियारबंद अपराधी लूटपाट की नीयत से घर में घुसे थे. शिक्षिका की नजर जब अपराधियों पर पड़ी तो वह लूटपाट का विरोध करने लगी जिसके बाद अपराधियों ने शिक्षिका को गोली मार दिया. घायलावस्था में शिक्षिका को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से उसे विशेष इलाज के लिए पीएमसीएच भेजा गया था. पीएमसीएच में इलाज के क्रम में शिक्षिका की मौत हो गयी. शिक्षिका स्नेहलता कुमारी काको थाना क्षेत्र के इस्लामचक की रहने वाली थी. वह प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय बरावां में कार्यरत थी. उसका मायके पहलबिगहा स्कूल से नजदीक होने के कारण वह मायके में ही रहकर स्कूल आया-जाया करती थी. घटना के संबंध में परिजनों द्वारा बताया गया कि नकाबपोश अपराधी लूटपाट की नियत से घर में घुसे थे. जब इसका विरोध किया गया तब वे अंधाधुंध फायरिंग करने लगे जिसमें शिक्षिका को गोली लगी थी. घर में जमीन खरीदने के लिए नकदी रखा था. वहीं गहने भी रखे हुए थे. वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षिका के मायके वालों ने पूर्व में जमीन खरीदा था. इस जमीन को लेकर गोलकपुर के एक व्यक्ति से विवाद चल रहा था. बताया गया कि पहलबिगहा में गोलकपुर के एक व्यक्ति को तड़का मिला था. तड़का दो पार्टीदारों को मिला था जिसमें एक पार्टीदार ने अपनी जमीन बेच दी थी. वह जमीन शिक्षिका के परिजन ही खरीदे थे. इसी जमीन को लेकर एक पार्टीदार से विवाद चल रहा था. इसी विवाद में घटना को अंजाम देने की भी संभावना जताई जा रही है. हालांकि यह जांच का विषय है कि अपराधियों ने लूटपाट की नियत से घटना को अंजाम दिया या फिर जमीन विवाद के कारण घटना को अंजाम दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel