37.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : ओपीडी रहा ठप, इधर-उधर भटकते रहे मरीज

बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा ) के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर ओपीडी में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

Audio Book

ऑडियो सुनें

जहानाबाद. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (भासा ) के आह्वान पर विभिन्न मांगों को लेकर ओपीडी में चिकित्सकों की हड़ताल के कारण शुक्रवार को सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ओपीडी में चिकित्सकों के द्वारा मरीजों को नहीं देखे जाने के कारण वहां आने वाले मरीजों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. सदर अस्पताल में प्रतिदिन की भांति शुक्रवार की सुबह भी बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए ओपीडी पहुंचने लगे थे. हालांकि सुबह में ओपीडी में इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन की पर्ची काटी जा रही थी, जिसके कारण मरीजों को लगा कि उनका इलाज होगा किंतु 9 बजे के बाद भी जब डॉक्टर ओपीडी के कक्ष पहुंचे तो कुछ मरीजों का इलाज किया गया. इसके बाद संघ द्वारा सूचना भेजे जाने के बाद सभी डॉक्टर ओपीडी कक्ष छोड़कर चले गए. मरीज को पहले से यह कोई जानकारी नहीं मिली थी कि चिकित्सक आज हड़ताल पर हैं और वह ओपीडी की ड्यूटी में नहीं बैठेंगे जिसके बाद वहां इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज मायूस होकर बैरंग वापस लौटने लगे. नौबतपुर से आए मरीज मदन शर्मा ने बताया कि उनकी पर्ची कट गई. इसके बाद वह 9 नंबर में इलाज के लिए गए, वहां पहले से एक-दो मरीजों को देखा गया. इसके बाद डॉक्टर उठकर चले गए. उनके द्वारा लाख अनुरोध करने के बाद भी डॉक्टर ने उन्हें नहीं देखा बोले हड़ताल पर हैं. जबकि पहले से हड़ताल की कोई जानकारी नहीं दी गई थी. बैरागीबाग से इलाज कराने आई सविता देवी ने बताया कि उन्हें हाथ में चोट लगी है और वह हड्डी वाले डॉक्टर से दिखाने के लिए आए हैं किंतु हड़ताल के कारण वह अपना इलाज नहीं करा पाए और उन्हें वापस लौटना पड़ा रहा है. इसी तरह इलाज कराने आए कई मरीज ने बताया कि पहले से न तो इसकी जानकारी अस्पताल प्रशासन ने दी और न ही मीडिया या किसी अन्य माध्यम से हड़ताल की जानकारी लोगों को दी गई जिसके कारण लोग बेवजह परेशान हो रहे हैं. उन्हें यहां आने के बाद पता चला कि चिकित्सक हड़ताल पर हैं और किसी मरीज को ओपीडी में नहीं देखा जा रहा है. डॉक्टरों की प्रमुख मांगों में ड्यूटी के घंटों को परिभाषित करने और बायोमेट्रिक हाजिरी के आधार पर वेतन काटने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. डॉ वीरेंद्र कुमार शाही और डॉ आफताब आलम ने बताया कि संघ के आह्वान पर डॉक्टर के विभिन्न मांगों को लेकर ओपीडी सेवा बंद की गई है, इमरजेंसी सेवा चालू है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel