जहानाबाद नगर. जिला मुख्यालय स्थित बत्तीस भंवरिया के समीप संचालित सब्जी मार्केट में शुक्रवार की देर रात पटाखे की चिंगारी से आग लग गयी. इस अगलगी की घटना में चार सब्जी की दुकान जलकर खाक हाे गयी. वहीं लोजपा रा के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार के डेंटल क्लिनिक को भी नुकसान पहुंचा है. अगलगी की घटना के बाद अफरातफरी का माहौल कायम हो गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि दुकानों से उठती आग की लपटों को देखकर इसकी सूचना फायर बिग्रेड को दी गयी. सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की चार गाड़ियां मौके पर पहुंची तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी की घटना में जिन सब्जी विक्रेताओं की दुकानें जलकर खाक हो गयी हैं, उन्होंने बताया कि वे लोग प्रतिदिन की तरह शुक्रवार को भी रात 9 बजे के करीब अपनी दुकान बंद कर चले गये थे. रात करीब 11 बजे उन्हें जानकारी मिली कि सब्जी मंडी में भीषण आग लगी हुई है और कई दुकानें इसकी चपेट में आ गयी हैं. जानकारी मिलते ही सब्जी विक्रेता मौके पर पहुंचे जहां चार दुकानें आग की तेज लपटों से घिरा हुआ था. दुकानदारों ने बताया कि पास में एक बारात आयी हुई थी जहां लगातार पटाखे जलाये जा रहे थे. संभावना है कि पटाखे से निकली चिंगारी से ही आग लगी है. दुकानदारों ने बताया कि इस अगलगी की घटना में उनके दुकानों में रखा काफी सब्जी जलकर राख हो गयी है. होली पर्व को देखते हुए उनके द्वारा सब्जी का स्टॉक के साथ ही आलू-प्याज की कई बोरियां स्टॉक की गयी थीं जो सभी जलकर नष्ट हो गयी. वहीं डेंटल क्लिनिक के कर्मी ने बताया कि रात करीब 11 बजे उन्हें जानकारी मिली कि आग लग गयी है. मौके पर पहुंच मोटर पंप के सहारे आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन इसी बीच बिजली गुल हो गयी जिसके बाद अग्निशमन विभाग को घटना की जानकारी दी गयी. अग्निशमन की टीम ने आग पर काबू पाया. इस घटना में डेंटल क्लिनिक में रखे कुछ सामान भी जलकर नष्ट हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है