17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jehanabad : करपी में बिजली चोरी के आरोप में पांच लोगों पर दर्ज की गयी प्राथमिकी

शहरतेलपा थाना क्षेत्र के बसाटाड़ एवं शहरतेलपा के पांच लोगों के बिजली चोरी करने के आरोप में राजस्व की क्षति का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

करपी/कलेर.

शहरतेलपा थाना क्षेत्र के बसाटाड़ एवं शहरतेलपा के पांच लोगों के बिजली चोरी करने के आरोप में राजस्व की क्षति का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली आपूर्ति शाखा करपी के कनीय अभियंता संजय कुमार के नेतृत्व में मानव बल अंशु कुमार, अरुण कुमार, अजीत कुमार, निशांत कुमार एवं गौरव कुमार के द्वारा बसाटाड़ अभियान चलायी गयी, जिसमें रामचंद्र पासवान, ज्ञानशीला देवी एवं संजीव कुमार को चोरी से विद्युत उपयोग करते हुए पकड़ा गया. रामचंद्र पासवान की बिजली कनेक्शन 27 मई 2023 को ही 82180 रुपए बिजली बिल बकाया रहने के विद्युत विच्छेद कर दी गयी थी. इसके बावजूद भी ये चोरी से बिजली का उपयोग करते हुए पकड़ा गया. इन पर बकाया राशि समेत कुल 100746 रुपये की राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संजीव कुमार पर 46553 रुपये बिजली बकाया रहने के कारण 20 जून 2023 को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था. इसके बावजूद भी ये बिजली का उपयोग कर रहे थे. इनपर बकाया राशि समेत 70852 रुपये का राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसी गांव निवासी ज्ञानशीला देवी 10635 रुपये का राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. शहरतेलपा निवासी नरेंद्र कुमार पर 216080 रुपये बिजली बकाया रहने के कारण 29 अक्टूबर 2024 को विद्युत विच्छेद कर दिया गया था. इसके बावजूद भी ये बिजली का उपयोग करते हुए पकड़े गए. इन पर बकाया राशि समेत 237682 रुपये का राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. इसी गांव निवासी वकील अहमद पर भी 32088 रुपए का राजस्व क्षति का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

वहीं कलेर में भी विद्युत चोरी को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कलेर प्रशाखा के कनिय विद्युत अभियंता बृजभूषण कुमार के द्वारा पांच लोगों के खिलाफ अवैध ढंग से बिजली जलाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel