रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोड़ के समीप सीएसपी संचालक से लूटपाट के प्रयास के बाद जिस कदर अपराधियों को ग्रामीणों ने शिकार बनाया इससे मॉब लिंचिंग की घटना हो सकती थी. वहीं समय रहते शकुराबाद थाने की पुलिस पहुंच गयी, जिसके कारण मॉब लिंचिंग की घटना टल गयी और दोनों अपराधी ग्रामीणों के चंगुल से छूट गये.
Advertisement
पुलिस की तत्परता से मॉब लिंचिंग की घटना टली
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के धर्मपुर मोड़ के समीप सीएसपी संचालक से लूटपाट के प्रयास के बाद जिस कदर अपराधियों को ग्रामीणों ने शिकार बनाया इससे मॉब लिंचिंग की घटना हो सकती थी. वहीं समय रहते शकुराबाद थाने की पुलिस पहुंच गयी, जिसके कारण मॉब लिंचिंग की घटना टल गयी और दोनों अपराधी ग्रामीणों […]
अगर कुछ देर और पुलिस नहीं पहुंचती, तो भीड़ इस तरह उग्र थी कि दोनों को मौत के घाट उतार देती. पुलिस के पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों के चंगुल से अपराधियों को निकालना आसान नहीं था. सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण जुटे हुए थे, लेकिन पुलिस बल काफी कम संख्या में थी.
ऐसे में पुलिस ने अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ग्रामीणों की भीड़ में घुस कर अपराधियों को अपने चंगुल में ले लिया. नतीजा हुआ कि ग्रामीणों ने अपराधियों को छोड़ पुलिस पर ही निशाना बना लिया और मारपीट करने लगे. पुलिस ने पिटाई के बावजूद अपराधियों को ग्रामीणों से छुड़ा लिया और पुलिस ने गाड़ी पर बैठा लिया.
इससे भी ग्रामीणों में आक्रोश कम नहीं हुआ और भीड़ तंत्र पुलिस जीप पर ही रोड़ेबाजी करने लगी. किसी तरह पुलिस वहां से अपराधियों को बचाकर निकली, तो बड़ा हुजूम थाने पर भी लग गया. एसपी की सूझ-बूझ से एक बड़ी घटना होते-होते रह गयी. देखते ही देखते पूरा थाना पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. बड़ी संख्या में पुलिस के पहुंचते ही भीड़ तंत्र की आवाज गुम हो गयी. इसके बाद पुलिस ने जैसे ही खदेड़ा वैसे ही सभी लोग थाने से भाग खड़े हुए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement