एसबीआई से पैसा निकाल कर घर जाते समय हुई घटना
Advertisement
ऑटो पर सवार कर्मी से उचक्कों ने उड़ाये 45 हजार रुपये
एसबीआई से पैसा निकाल कर घर जाते समय हुई घटना रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के एनएच 110 पर नेहालपुर मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर उचक्कों ने एक कर्मी का 45 हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़ित कर्मी सह मिश्रौलिया गांव निवासी कृष्णा प्रसाद बताया जाता है. उन्होंने बताया कि मैं एसबीआई जहानाबाद से 48 […]
रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के एनएच 110 पर नेहालपुर मोड़ के समीप सोमवार की दोपहर उचक्कों ने एक कर्मी का 45 हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़ित कर्मी सह मिश्रौलिया गांव निवासी कृष्णा प्रसाद बताया जाता है. उन्होंने बताया कि मैं एसबीआई जहानाबाद से 48 हजार रुपये की निकासी किया था.
निकासी करने के बाद तीन हजार रुपये के सामान की खरीदारी कर अपने परिवार के साथ ऑटो रिजर्व कर घर लौट रहा था. सब्जी की खरीददारी करने के लिए जैसे ही नेहालपुर मोड़ के समीप ऑटो ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया और जहानाबाद की ओर भाग निकले. शोर मचाने के बाद जब-तक लोग जुटे तब-तक उचक्का आंख से ओझल हो गया.
उचक्कों का गिरोह बैंक से ही उक्त कर्मी का पीछा कर रहा था. सुनसान रहने के कारण मौका पाकर बैग में रखे 45 हजार झपट्टा मारकर उचक्का का गिरोह भाग निकला. उन्होंने बताया कि मैं कैमूर में आवासीय विद्यालय में लिपिक के पद पर कार्यरत हूं. परिवार के साथ घर लौटने के क्रम में कुछ काम के लिए रुपये की निकासी की थी. इस मामले की सूचना थाने को दी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement