भैंस चराने नदी पर गयी थी महिला
Advertisement
दो भैंसों के लड़ने से भड़का िववाद लाठी से पीटकर महिला की हत्या
भैंस चराने नदी पर गयी थी महिला जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के वभना संगत पर गांव में एक महिला की हत्या लाठी-डंडाें से पीटकर कर दी गयी. तपेश्वरी देवी (55 वर्ष) स्व दीपनारायण यादव की पत्नी थी. वह मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे भैंस चराने नदी पर गयी हुई थी, जहां उसकी […]
जहानाबाद नगर : नगर थाना क्षेत्र के वभना संगत पर गांव में एक महिला की हत्या लाठी-डंडाें से पीटकर कर दी गयी. तपेश्वरी देवी (55 वर्ष) स्व दीपनारायण यादव की पत्नी थी. वह मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे भैंस चराने नदी पर गयी हुई थी, जहां उसकी भैंस एक अन्य भैंस से लड़ गयी. इसी बात को लेकर भैंस मालिक द्वारा लाठी-डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिसके बाद इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में महिला की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि तपेश्वरी देवी मंगलवार की सुबह भैंस चराने घर से निकली थी. वह भैंस को लेकर दरधा नदी की तरफ गयी थी. नदी में पूर्व से ही नागेश्वर यादव की भैंसें चर रही थीं.
वहां तपेश्वरी की भैंस नागेश्वर की भैंस से भिड़ गयी. इस बात से गुस्साये नागेश्वर ने लाठी-डंडे से तपेश्वरी की पिटाई कर दी तथा उसे गढ्ढे में ढकेल दिया. घटना की जानकारी होने पर परिजनों द्वारा घायलावस्था में तपेश्वरी को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. इलाज करने वाले चिकित्सक द्वारा एक्स-रे कराने को कहा गया. सदर अस्पताल में एक्स-रे की सुविधा बंद होने के कारण परिजन उसे लेकर एक्स-रे कराने के बजाय एक निजी क्लिनिक में चले गये. पुलिस को जब घटना की जानकारी हुई तब उक्त महिला को दोबारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement