व्यवसायी से मांगी 5 लाख रुपये की रंगदारी
Advertisement
रंगदारी नहीं देने पर व्यवसायी पर फायरिंग
व्यवसायी से मांगी 5 लाख रुपये की रंगदारी अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे व्यवसायी रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के पहाड़ीबिगहा गांव में अपराधियों ने गोला व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. हालांकि व्यवसायी बाल-बाल बच गया. इस संबंध में गोला व्यवसायी बूटा साव ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल पर फोन आया. उधर […]
अपराधियों ने चलायी गोली, बाल-बाल बचे व्यवसायी
रतनी : परसबिगहा थाना क्षेत्र के पहाड़ीबिगहा गांव में अपराधियों ने गोला व्यवसायी पर फायरिंग कर दी. हालांकि व्यवसायी बाल-बाल बच गया. इस संबंध में गोला व्यवसायी बूटा साव ने बताया कि सोमवार को उनके मोबाइल पर फोन आया. उधर से बोला गया कि मैं चितरंजन शर्मा जेल से बोल रहा हूं. पांच लाख रुपये दो नहीं तो खोपड़ी उड़ा दूंगा. आधे घंटे के अंदर जुगाड़ कर रुपये दे दो. भयभीत व्यवसायी ने अगल-बगल के लोगों को बताया. फिर मंगलवार की रात करीब 8:30 बजे फोन कर कहा कि कल काउंटर मत खोलना, अन्यथा अंजाम बुरा होगा. मना करने के बावजूद भी व्यवसायी ने दुकान खोला. देर शाम व्यवसायी दुकान बंद कर अपने घर की जा रहा था
तो पीछे से अपाचे बाइक पर सवार अपराधियों ने पीछे से एक फायर किया लेकिन गोली सिर के ऊपर से निकल गयी तथा व्यवसायी दौड़कर घर की ओर भाग निकला. अपराधी भी विपरीत दिशा में भाग गये. बताते चलें कि छह माह पूर्व भी एक किराना व्यवसायी से रंगदारी की मांग की गयी थी. छह माह से शांत चल रहे इस इलाके में रंगदारी की मांग व फायरिंग से व्यवसायियों में दहशत कायम हो गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पीड़ित व्यवसायी ने परसबिगहा थाने को सूचना दी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement