जहानाबाद सदर : सदर प्रखंड परिसर में खरीफ महाभियान सह महोत्सव 2018 का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी निरंजन कुमार भारद्वाज ने की, जबकि कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख एवं संयुक्त निदेशक शिक्षा सह नियंत्रक माप-तौल बिहार आदित्य नारायण ने किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिट्टी नमूना को प्राथमिकता देने को कहा. उन्होंने कहा कि किसान योजनाओं का लाभ लें, किसान और कर्मियों की मेहनत से प्रदेश तीन बार कृषि कर्मण पुरस्कार जीत चुका है,
जो देश का सर्वश्रेष्ठ कृषि पुरस्कार है. जिला कृषि पदाधिकारी शंकर कुमार झा ने कृषि विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं जैसे बीज उचार, शंकर धान, पंक्ति में शक्ति, कृषि यांत्रिकीकरण, जैविक खेती, वर्मी कम्पोस्ट एवं भूमि संरक्षण की नयी तकनीक के बारे में बताया. धान की उन्नतशील बीज राजेंद्र स्वेता, राजेंद्र कस्तूरी 125-130 दिन के प्रजाति को लगाने के लिए जागरूक किया.
आत्मा के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार ने किसान समूह का निर्माण कर किसान पाठशाला के तहत नयी तकनीक प्राप्त कर कृषि को उद्योग के तौर पर आत्मसात करने को कहा. कार्यक्रम को जिला पार्षद देवेंद्र केुमार उर्फ लाला सिंह, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार शाह समेत कई लोगों ने संबोधित किया, जबकि संचालन किसान सलाहकार देवेंद्र कुमार ने किया. तकनीकी सत्र में कृषि विज्ञान केंद्र के डॉ वाजिद हसन ने किसानों को तकनीकी ज्ञान, पौधों में लगने वाले रोगों के लक्षण एवं समाधान के बारे में विस्तारपूर्वक बताया.