Advertisement
जालसाजों ने किसान को चकमा देकर 45 हजार रुपये उड़ाये
जहानाबाद /हुलासगंज : शहरी एवं ग्रामीण इलाके के बैंकों में सक्रिय चोर-उचक्कों एवं जालसाजों ने फिर एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया. सोमवार को जालसाजों के शिकार हुए दावथु पंचायत के मुसौली गांव के निवासी वृद्ध किसान रामसागर राम. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति रुपये निकालने के लिए हुलासगंज बाजार […]
जहानाबाद /हुलासगंज : शहरी एवं ग्रामीण इलाके के बैंकों में सक्रिय चोर-उचक्कों एवं जालसाजों ने फिर एक व्यक्ति को अपना शिकार बनाया. सोमवार को जालसाजों के शिकार हुए दावथु पंचायत के मुसौली गांव के निवासी वृद्ध किसान रामसागर राम. घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त व्यक्ति रुपये निकालने के लिए हुलासगंज बाजार स्थित पंजाब नेशनल बैंक में गये हुए थे.
उन्होंने 49 हजार रुपये की निकासी की थी. बताया गया है कि बैंक में ही जालसाजों के गिरोह ने 70 वर्षीय किसान को टारगेट पर लेकर रखा था. बैंक में भीड़ थी, जालसाजों का गिरोह उनके आस-पास मंडरा रहा था और रुपये निकालने के लिए उन्हें मदद करने की साजिश रच रहा था. भीड़ के कारण किसान ने एक अनजान व्यक्ति से मदद मांगी. 49 हजार रुपये निकल जाने के बाद जालसाजों ने नाटक रचना शुरू किया. एक जालसाज ने उनसे रुपये भंजाने की बात कही और किसान के रुपये गिनने लगा. बदमाश ने 4 हजार रुपये किसान को थमाये और मौका पाकर 45 हजार रुपये लेकर बैंक से फरार हो गया. बाहर एक बाइक पर बैठे दो अन्य अपराधियों के साथ वह भाग निकला. अपराधियों की कारस्तानी बैंक के सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद है. जालसाजों की संख्या तीन बतायी गयी है. सूचना पाकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement