मखदुमपुर : स्थानीय थाना क्षेत्र के उमता गांव में मंगलवार की रात एक युवक की हत्या गले में रस्सी बांधकर कर दी गयी. मृतक गांव निवासी रामानुज शर्मा का पुत्र मंजय कुमार (28 वर्ष) बताया जाता है. जानकारी के अनुसार गांव निवासी बृजलाल शर्मा के बेटे की शादी समारोह में परिवार के सभी सदस्य गये हुए थे. घर में केवल पति और पत्नी ही थी. शादी में गये मंजय के पिता ने ग्रामीण को फोन कर घर में बात कराने को कहा. ग्रामीण दरवाजे पीटते रहे लेकिन दरवाजा नहीं खुला तो ग्रामीणों को शक हुआ.
ग्रामीणों ने किसी तरह से छत के सहारे घर में प्रवेश किया तो देखा कि युवक बिस्तर पर लेटा हुआ है. चादर हटाते ही ग्रामीण मृत देखकर भौंचक रह गये. इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. मृतक के पिता ने बताया कि तीन साल पूर्व उसकी शादी हुई थी. शादी के बाद से ही दोनों में झगड़ा होते रहता था. मंगलवार की रात घर में अकेला रहने के कारण हत्या कर दी है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा है. थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पिता के बयान पर पत्नी को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.