Advertisement
बाइक पर ले जायी गयी थी लड़की, 45 मिनट तक 11 लड़कों ने की थी गैंगरेप की कोशिश
जहानाबाद : बीच सड़क पर महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की के कपड़े फाड़कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के मामले का पुलिस प्रशासन ने खुलासा कर लिया है. घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी के अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं गहन अनुसंधान किया और 24 घंटे के […]
जहानाबाद : बीच सड़क पर महादलित परिवार की एक नाबालिग लड़की के कपड़े फाड़कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किये जाने के मामले का पुलिस प्रशासन ने खुलासा कर लिया है. घटना की जांच के लिए गठित एसआईटी के अफसरों ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित एवं गहन अनुसंधान किया और 24 घंटे के भीतर घटना में शामिल आरोपितों में चार को गिरफ्तार कर लिया है.
इसमें एक नाबालिग लड़का भी शामिल है. एसपी मनीष ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना में शामिल सभी लड़कों की पहचान हो चुकी है, जो फरार है. उसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी. इस बीच सोमवार की दोपहर पुलिस ने उस लड़की को भी ढूंढ़ निकाला, जिसके साथ हैवानों ने नंगा नाच किया था. पीड़ित लड़की नगर थाना क्षेत्र के एक महादलित टोले की रहनेवाली है, जो अपने साथ हुए अत्याचार से डरी-सहमी है. सामाजिक और मानसिक तनाव से परेशान नाबालिग लड़की की मेडिकल जांच सोमवार की शाम महिला पुलिस और सीडीपीओ की मौजूदगी में सदर अस्पताल में करायी गयी. पुलिस प्रशासन इस मामले में फिलहाल और कुछ भी बताने से इन्कार कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, जिला मुख्यालय से महज चार किलोमीटर की दूरी पर भरथुआ नहर रोड में पोल संख्या 31 के पास 25 अप्रैल की सुबह 10 बजे नाबालिग लड़की के साथ करीब 45 मिनट तक अत्याचार हुआ था. 11 लड़कों ने बीच सड़क पर लड़की के कपड़े फाड़कर उसके साथ गैंगरेप की कोशिश की थी. घटना के वक्त दो मोबाइल फोन से दो नाबालिग लड़कों ने वीडियो बनाया था और एक मोबाइल फोन से बदमाशों के गिरोह का ही सदस्य ने ही वीडियो को वायरल किया था. वायरल वीडियो के आधार पर एसपी मनीष ने मामले को संज्ञान में लेते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी और इसके बाद रात भर की गयी छापेमारी के दौरान चार लोगों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये लोगों में एक नाबालिग लड़का दिलीप शामिल है, जिसने पूछताछ के दौरान घटना की सभी पहलुओं को उजागर किया. उसकी निशानदेही पर ताबड़तोड़ की गयी छापेमारी में भरथुआ निवासी अमर यादव, सुनील यादव एवं दीपक नामक लड़कों को गिरफ्तार किया गया है.
जब्त बाइक के नंबर प्लेट का किया गया था इस्तेमाल
वायरल वीडियो में घटनास्थल के पास जो बाइक गिरी पड़ी थी, उस पर बीआर25सी-7316 नंबर अंकित था. पुलिस ने कार्रवाई के दौरान इस नंबर की जांच करायी तो पाया कि उक्त नंबर से संबंधित बाइक रविरंजन कुमार की है. वह हीरो कंपनी का स्पलेंडर प्लस बाइक है, लेकिन घटनास्थल के पास जो पैशन-प्रो बाइक पड़ी हुई थी, उस पर उक्त नंबर अंकित था. इससे स्पष्ट होता है कि लड़की को अपने साथ ले जाने वाले लड़के ने नंबर प्लेट का गलत इस्तेमाल किया था. घटना का खुलासा होने के बाद से वह लड़का अब तक फरार है, जिसके साथ पीड़िता गयी थी. उसकी गिरफ्तारी के बाद इस मामले में कई खुलासे होने की संभावना है.
तहकीकात करने पहुंचे कमिश्नर व महिला आयोग की टीम
नाबालिग लड़की के साथ दिन-दहाड़े घिनौनी हरकत किये जाने के मामले की जांच करने में डीएम आलोक रंजन घोष, एसपी मनीष, एसडीपीओ प्रभात भूषण श्रीवास्तव, एएसपी अभियान संजीव कुमार और आईजी द्वारा गठित एसआईटी में शामिल पटना के एएसपी अभियान अनिल कुमार सिंह रविवार से ही जुटे रहे. इस बीच सोमवार को घटना और जांच की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेने महिला आयोग की टीम भी जहानाबाद पहुंची. मगध प्रमंडल के आयुक्त जितेंद्र श्रीवास्तव भी परिसदन में जिले के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूरे मामले की जानकारी प्राप्त की. इस बीच गिरफ्तार चारों आरोपितों से सोमवार को नगर थाने में डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारियों ने लंबी पूछताछ की. इस दौरान थाने में किसी भी मीडियाकर्मी को प्रवेश करने की अनुमति नहीं थी. एसपी थाने से बाहर आकर मीडिया से बातचीत के दौरान चार आरोपितों की गिरफ्तारी की बात बतायी.
गिरफ्तार अमर के स्मार्ट फोन से भी बनाया गया था वीडियो
घटना के दौरान बदमाशों का समूह लड़की के साथ अमानवीय व्यवहार कर रहा था और दो नाबालिग लड़कों को मोबाइल फोन थमाकर वीडियो बनवा रहा था. इसमें एक मोबाइल फोन गिरफ्तार अमर का था. उसने नाबालिग दिलीप को मोबाइल ऑन कर उसे थमा दिया था और वीडियो बनवा रहा था. एक दूसरा नाबालिग भी दूसरे मोबाइल से वीडियो बना रहा था. कहते हैं कि इसी मोबाइल के जरिये तैयार किये गये वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था और उसके बाद बवाल मचा था. पुलिस घटना में शामिल अन्य सभी आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.
लोकलाज के भय से घर में छिपी थी लड़की
जिस नाबालिग लड़की के साथ हैवानियत की हद पार की गयी, वह लड़की लोकलाज के भय से कहीं भी अपना मुंह नहीं खोली. गहन तहकीकात के बाद सोमवार को महिला थाने की पुलिस के साथ अन्य पुलिस पदाधिकारियों का दल जब महादलित टोला स्थित उसके घर पर पहुंचा, तब उसके परिवार वालों को पहले तो विश्वास नहीं हुआ, लेकिन जब वीडियो को दिखाया गया, तब लड़की ने भी अपने साथ हुए अमानवीय व्यवहार को कबूल करते हुए अपना दुखड़ा सुनाया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 16 वर्षीया लड़की शहर स्थित राज्य संपोषित बालिका इंटर विद्यालय में पढ़ती है. वह 25 अप्रैल को मई गांव के समीप के निवासी एक लड़के के साथ शिवशंकर सिनेमा हॉल के पास बाइक पर सवार हुई थी और दोनों भरथुआ नहर रोड में गये थे. बताया जाता है कि पीड़ित लड़की की किसी सहेली का रिश्तेदार युवक पहले भी दो बार भरथुआ नहर रोड में गया था, जिस पर भरथुआ निवासी युवकों की नजर गड़ी हुई थी. बताया जाता है कि रची गयी साजिश के तहत बदमाशों का गिरोह उस वक्त लड़की को कब्जे में लेकर उसके साथ अश्लील हरकत की थी, जब वह बाइक सवार युवक के साथ नहर किनारे ताड़ के पेड़ के नीचे बैठकर उससे बातें कर रही थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement