कुएं में पड़ी मिलीं मोटरें, िपछले साल नवंबर में हुई थी चोरी
Advertisement
पुलिस ने बरामद की चोरी गयीं दो समरसेबल मोटरें
कुएं में पड़ी मिलीं मोटरें, िपछले साल नवंबर में हुई थी चोरी रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद बाजार से चोरों ने 28 नवंबर 2017 को संजय पाइप दुकान का शटर तोड़कर दुकान से दो समरसेबल मोटर की चोरी कर ली थी, जिसके आलोक मे दुकान मालिक संजय कुमार ने शकुराबाद थाने में प्राथमिकी […]
रतनी : शकुराबाद थाना क्षेत्र के शकुराबाद बाजार से चोरों ने 28 नवंबर 2017 को संजय पाइप दुकान का शटर तोड़कर दुकान से दो समरसेबल मोटर की चोरी कर ली थी, जिसके आलोक मे दुकान मालिक संजय कुमार ने शकुराबाद थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. बीती रात करीब 8 बजे उन्हें किसी ने बताया कि कुछ सामान प्लास्टिक के बोरा में बांधकर मस्जिद के सामने सड़क से पूरब कुआं में डाला हुआ है, तब इसकी सूचना थाने को दी गयी. सूचना के बाद पुलिस ने दो समरसेबल मोटर बरामद की. इस संबंध में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि व्यवसायी संजय कुमार की सूचना पर पुलिस कुआं से समरसेबल मोटर बरामद कर ली है. न्यायालय से बेल लेने के बाद मोटर को व्यवसायी संजय कुमार को सौंप दिया जायेगा़ इसके साथ ही पुलिस चोरों तक पहुंचने के िलए पड़ताल कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement