10 महिलाओं को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोबारा छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब जब्त, जावा महुआ किया नष्ट
Advertisement
40 पर प्राथमिकी दर्ज, 21 गिरफ्तार
10 महिलाओं को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दोबारा छापेमारी में बड़ी मात्रा में शराब जब्त, जावा महुआ किया नष्ट शराब का धंधा किये जाने की सूचना पर पुलिस ने की थी छापेमारी, गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी जहानाबाद/रतनी : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने बड़ी […]
शराब का धंधा किये जाने की सूचना पर पुलिस ने की थी छापेमारी, गोली लगने से एक व्यक्ति जख्मी
जहानाबाद/रतनी : शराब के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की. एएसपी अभियान संजीव कुमार के नेतृत्व में शकुराबाद तथा परसबिगहा थाने की पुलिस ने मुरहरा पंचायत के हरना-ठेकहा गांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की. शकुराबाद थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि करीब 30 लीटर अवैध शराब बरामद की है, 60 डिब्बों में रखा हुआ जावा महुआ तथा 4 केजी सूखा महुआ भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष के अनुसार जिन-जिन घरों में छापेमारी की,
उनलोगों के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त गांव में बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने का काम हो रहा है. सूचना के आलोक में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध शराब बरामद की. छापेमारी के दौरान 11 पुरुषों एवं 10 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया है,
उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार लोगों में रंजू देवी, रेणु कुमारी, गीता देवी, नेहा देवी, रेखा देवी सहित 10 शामिल हैं. दर्ज प्राथमिकी में 10 महिलाएं और 30 पुरुषों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस की कार्रवाई में बाधा डालकर हिंसक रुख अख्तियार किये जाने के कारण मंगलवार की अहले सुबह बड़ी संख्या में पुलिस, एएसपी अभियान के नेतृत्व में गांव में पहुंची तथा अवैध शराब बनाने वाले लोगों की घरों की तलाशी ली, जिसमें शराब और जावा महुआ जब्त किया गया.
भयभीत हैं ग्रामीण
सोमवार की शाम छापेमारी दल पर हुई रोड़ेबाजी तथा गोलीबारी के बाद मंगलवार की अहले सुबह पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई किये जाने से ग्रामीण सहमे हुए हैं. गांव में सिर्फ महिलाएं व बच्चे ही नजर आ रहे हैं. पुलिस ने प्रत्येक घर में अवैध शराब के विरुद्ध छापेमारी की और महिलाएं व पुरुषों को थाने ले आयी. ग्रामीण महिला रमंती कुमारी ने बताया कि फसल काटने खेत में गये हुए थे, जहां से पुलिस हम लोगों के परिवार को पकड़कर थाने ले आयी. उसने बताया कि उन लोगों के घर का किवाड़ भी उखाड़कर फेंक दिया गया है तथा मारपीट की गयी है. हालांकि थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने इस आरोप से इन्कार किया है.
रोड़ेबाजी व गोलीबारी की प्राथमिकी दर्ज
शकुराबाद थाना के हरना टोला ठेकही गांव में सोमवार की देर शाम पुलिस पर हुई रोड़ेबाजी व गोलीबारी के मामले में 40 लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. इस सिलसिले में सअनि उमेश यादव के बयान पर हरना टोला- ठेकही गांव निवासी फूल चंद मांझी, बाल चंद मांझी, सुरेंद्र मांझी, अर्जुन मांझी, जदू मांझी, बुधन मांझी समेत अन्य लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी में कहा गया है कि अवैध शराब का कारोबार करने की सूचना पाकर छापेमारी करने गयी, पुलिस दल पर घात लगाये लोगों ने हमला कर दिया था. पथराव कर दो चक्र गोलियां ग्रामीणों के द्वारा चलायी गयी. पुलिस ने भागकर अपनी जान बचायी थी.
छापेमारी दल पर हुआ था पथराव, दो राउंड चली थीं गोलियां, एक व्यक्ति हुआ है घायल
पुलिस के अनुसार शकुराबाद थाने की पुलिस हरना स्थित ठेकहा गांव में अवैध शराब निर्माण होने की सूचना मिलने पर छापेमारी करने सोमवार की देर शाम पहुंची थी. ग्रामीणों ने चोर-चोर का हल्ला कर पुलिस पर रोड़ेबाजी की थी. पुलिस कुछ समझ पाती, तब तक ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी कर पुलिस पर हमला कर दिया था. इधर ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस द्वारा दो-तीन राउंड गोलियां चलायी गयी थीं, जिसमें दुखितबिगहा गांव का निवासी सतानंद यादव घायल हो गया. घायल व्यक्ति के चाचा जगत यादव ने बताया कि उनका भतीजा मानिकपुर बाजार से अपने घर लौट रहा था कि गांव से पश्चिम दिशा में उसे बांह में गोली लग गयी.
उन्होंने बताया कि उनके भतीजे का इलाज टेकारी स्थित निजी अस्पताल में कराया जा रहा है. हालांकि यह पूछे जाने पर कि उन्हें गोली कैसे लगी तो, उन्होंने कुछ भी बताने से इन्कार कर दिया. इस संबंध में ग्रामीण अनीता देवी, मनोज मांझी, धनंजय कुमार, राधा देवी समेत दर्जनों लोगों का कहना है कि सोमवार की शाम गांव में पुलिस अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी करने पहुंची थी, अंधेरा होने के कारण ग्रामीण यह समझ नहीं पाये कि पुलिस है या कोई और. ग्रामीण चोर -चोर का हल्ला करने लगे.
शोर होते ही कई ग्रामीण जुट गये और पुलिस पर रोड़ेबाजी करने लगे. उक्त लोगों का यह भी कहना है कि पुलिस ने उस दौरान तीन राउंड गोलियां चलायी थीं, जिसमें सतानंद घायल हो गया था. हालांकि थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि पुलिस द्वारा गोलीबारी नहीं की गयी. बल्कि ग्रामीणों की ओर से ही दो राउंड फायर किया गया था. उनका यह भी कहना है कि गांव के बगल स्थित नहर में भागकर पुलिस कर्मियों ने जान बचायी थी. ग्रामीण पहले से ही घात लगाए बैठे थे तथा पुलिस को देखते ही वे रोड़ेबाजी करने लगे थे.
बुधवार को होनी थी शादी, पुलिस ले गयी थाना
पुलिस पर हुई रोड़ेबाजी के जुर्म में रेणु कुमारी को हिरासत में थाना लाया गया है. रेणु की मां अनीता देवी रो-रोकर कह रही थी कि उसकी पुत्री की शादी बुधवार को ही धाम पर होनी है. उसे भी पुलिस उठाकर थाना ले गयी है. उसका कहना था कि मेरे पति व पुत्री को क्यों थाने ले जाया गया है. यदि पुत्री को भी पुलिस जेल भेज देगी तो कौन उसे छुड़ाएगा. उसकी शादी पोखवां गांव में तय हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement