दुस्साहस. बोरिंग मशीन की कर रहा था रखवाली
Advertisement
खेत में सोये युवक की धारदार हथियार से हत्या, मचा कोहराम
दुस्साहस. बोरिंग मशीन की कर रहा था रखवाली पत्नी के बयान पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज बनियापुर : बोरिंग एवं मशीन की रखवाली के लिए खेत में सोये 26 वर्षीय युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से प्रहार हत्या कर दी गयी. मामला थाना क्षेत्र के कमता गांव की है. मृतक स्थानीय […]
पत्नी के बयान पर अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज
बनियापुर : बोरिंग एवं मशीन की रखवाली के लिए खेत में सोये 26 वर्षीय युवक की हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से प्रहार हत्या कर दी गयी. मामला थाना क्षेत्र के कमता गांव की है. मृतक स्थानीय गांव निवासी प्रभु राम बताया जाता है. घटना की सूचना पर थाने की पुलिस ने स्थल पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले आवश्यक कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पत्नी संगीता देवी के फर्द बयान पर स्थानीय थाने में अज्ञात चार लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज प्राथमिकी में मृतक की पत्नी ने बताया है कि मंगलवार की रात्रि उसके पति खाना खाकर घर के आगे खेत में सोने चले गये.
खेत के उतर दिशा में स्थित झोंपड़ी में मृतक के दादा इंद्रदेव राम एवं पंकज राम सोये थे. देर रात्रि पंकज को मृतक के खाट के पास से आवाज सुनायी दी. अावाज पर जब पंकज खाट की तरफ देखा तो वहां चार अज्ञात लोग दिखे. अनहोनी की आशंका से पंकज जोर-जोर से चीखने चिल्लाने लगा. चीखने चिल्लाने की अावाज पर जब परिजन सहित आस पड़ोस के लोग अपने-अपने घरों से निकले तो खाट के पास मौजूद चारों अज्ञात लोग भागने लगे. जुटे लोग जब खाट के पास पहुंचे तो वहां का दृश्य देख हतप्रभ रह गये.
मृतक के सर के बांए हिस्से में हत्यारों ने धारदार हथियार से इस कदर हमला किया था की चेहरा पहचानना भी मुश्किल हो रहा था. प्रभारी थानाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने बताया कि अनुसंधान में जुटी पुलिस हत्या से जुड़े तमाम पहलुओं पर पैनी निगाह रख तहकीकात में जुटी है. आधी रात में हत्या की सूचना से पूरे मोहल्ले सहित गांव में सनसनी फैल गयी. सूचना तेजी से फैली एवं देखते ही देखते घटना स्थल पर ग्रामीणों की भाड़ी भीड़ जुट गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement