23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नये मतदाताओं को दिया जायेगा फोटो पहचानपत्र

निर्वाचक साक्षरता क्लब का होगा उद्घाटन मतदान केंद्रों पर लोगों को िकया जायेगा जागरूक जहानाबाद नगर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरूवार को ग्राम प्लेक्स भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आलोक रंजन घोष करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी […]

निर्वाचक साक्षरता क्लब का होगा उद्घाटन

मतदान केंद्रों पर लोगों को िकया जायेगा जागरूक
जहानाबाद नगर : राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर गुरूवार को ग्राम प्लेक्स भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा, जिसका उद्घाटन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम आलोक रंजन घोष करेंगे. कार्यक्रम में मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का प्रसारण, जिला निर्वाचन पदाधिकारी का संबोधन , नव पंजीकृत मतदाताओं को इपिक एवं सामान्य निर्वाचकों की सहायता पुस्तिका का वितरण किया जायेगा. जिले के सभी प्रखंडों एवं मतदान केंद्रों पर भी कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. मुख्य विषयवस्तु नि:शक्तजनों को निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी एवं नि:शक्तजनों को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया में भागीदारी पर सम्मानित किया जाना है.
डीएम द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस को समारोह का आयोजन प्रत्येक मतदान केंद्र पर करने तथा नव पंजीकृत निर्वाचकों को वैज जिस पर निर्वाचक होने पर गर्व मतदान के लिए तैयार मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि जिला स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पंचायत राज संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं, सिविल सोसाइटी संगठनों, युवा स्वयंसेवकों से संबंधित संगठनों तथा एनसीसी, एनएसएस, स्काउटस एवं गाइडस एवं नेहरू युवा केंद्र संगठन, मीडिया प्रतिनिधिगण के सहयोग से समारोह आयोजित किया जाना है ताकि निर्वाचकों को भागीदारी की लोकप्रियता एवं निर्वाचकों के शिक्षण की गतिविधि को बढ़ाया जा सके.
निर्वाचक साक्षरता क्लब का होगा उद्घाटन:युवाओं को मतदान के संबंध में जागरूक करने के उद्देश्य से जिले में निर्वाचक साक्षरता क्लब का गठन किया जा रहा है. विभिन्न शिक्षण संस्थानों में क्लब का गठन किया जायेगा. क्लब के माध्यम से नौवीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं को निर्वाचन से संबंधित जागरूक किया जायेगा ताकि वे अपने अभिभावकों को इस संबंध में जागरूक बना सकें. गुरूवार को राज्य सम्पोषित बालिका इंटर विद्यालय में निर्वाचक साक्षरता क्लब का उद्घाटन होगा. क्लब का उद्घाटन डीएम आलोक रंजन घोष करेंगे.
इस संबंध में सहायक निर्वाचन पदाधिकारी आरके कर्मशील ने संबंधित स्कूलों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों के साथ बैठक कर इस संबंध में कई आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में मुरलीधर इंटर विद्यालय तथा गांधी स्मारक इंटर विद्यालय के भी प्रतिनिधि शामिल थे. बैठक में अवर निर्वाचन पदाधिकारी धीरज कुमार द्वारा बताया गया कि तीनों स्कूलों में निर्वाचक साक्षरता क्लब का गठन होगा जिसका उद्घाटन संयुक्त रूप से राज्य सम्पोषित बालिक इंटर विद्यालय में ही जिला पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा. बैठक में राज्य सम्पोषित बालिका इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापक योगेंद्र प्रसाद, गांधी स्मारिक इंटर विद्यालय के प्रधानाध्यापिका सुनीता कुमारी सहित अन्य शिक्षक व शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल थे.
विधान सभा मतदाताओं की संख्या पुरुष महिला थर्ड जेंडर नये जुड़े मतदाता
जहानाबाद 286098 150106 135984 8 6336
घोसी 252924 131902 121010 12 4934
मखदुमपुर 232564 122391 110167 6 5317
आयु वर्ग मतदाताओं का प्रतिशत
18-29 25
30-39 26
40-49 22
50-59 13
60-69 09
70-79 4.5
80 वर्ष से उपर 2.25

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें