गेहूं की फसल देखने गया था, खेत में पहले से टूटकर गिरा था तार
Advertisement
बिजली के टूटे तार की चपेट में आने से झुलसा युवक, मौत
गेहूं की फसल देखने गया था, खेत में पहले से टूटकर गिरा था तार ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र की दावथु पंचायत गांव के बधार में बिजली के करेंट से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही किशोरी चौहान का पुत्र अशोक चौहान (27 […]
ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप
हुलासगंज : प्रखंड क्षेत्र की दावथु पंचायत गांव के बधार में बिजली के करेंट से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक गांव के ही किशोरी चौहान का पुत्र अशोक चौहान (27 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त युवक बधार में अपने खेत में गेहूं की फसल देखने गया था. फसल देखने के क्रम में ही वह पहले से टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया, जिससे वह पूरी तरह झुलस गया. ग्रामीणों द्वारा उसे आनन-फानन में इलाज के लिए इस्लामपुर स्थित निजी अस्पताल में ले जाया गया,
जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देख उसे विशेष इलाज के लिए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में मुखिया सुमित्रा देवी ने बताया कि सूरजपुर से दावथु जो बिजली का तार गया है, वह सिंगल तार है, जिसके कारण हमेशा तार टूटने की समस्या बनी रहती है.
तार टूटने के कारण अक्सर घटनाएं होती हैं, जिसका आम लोगों को शिकार बनना पड़ता है. उन्होंने बिजली विभाग से सिंगल तार को बदल कर कवर तार लगाने की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement