17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माला लिये खड़े रहे कार्यकर्ता और निकल गये मुख्यमंत्री

हाथ जोड़े निकल गये सीएम जहानाबाद नगर : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को पटना-गया मुख्य मार्ग से गया होते हुए टेकारी जाना था. टेकारी प्रखंड के लाव गांव में समीक्षा यात्रा के तहत कार्यक्रम था. इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में जदयू के नेता व कार्यकर्ता सीएम के स्वागत के लिए अरवल मोड़ […]

हाथ जोड़े निकल गये सीएम

जहानाबाद नगर : सूबे के मुखिया नीतीश कुमार को पटना-गया मुख्य मार्ग से गया होते हुए टेकारी जाना था. टेकारी प्रखंड के लाव गांव में समीक्षा यात्रा के तहत कार्यक्रम था. इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में जदयू के नेता व कार्यकर्ता सीएम के स्वागत के लिए अरवल मोड़ पर पहुंच गये. ढोल-नगाड़े के बीच नेता व कार्यकर्ता सीएम का इंतजार करने लगे. वहीं दूसरी तरफ प्रशासन भी सीएम के काफिला को निर्बाध रूप से जिले से गुजारने में जुटा रहा. सीएम के काफिला जब आते दिखा तब कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया और कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सीएम के स्वागत के लिए उतर गये. हालांकि सीएम का काफिला रुका नहीं, आगे ही बढ़ता गया,
लेकिन सीएम कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखते हुए हाथ जोड़े कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार करते दिखे. सीएम का काफिला गुजर जाने के बाद हाथों में माला व गुलाब का फूल लिए कार्यकर्ता एक बार फिर निराश हुए. हालांकि कार्यकर्ताओं ने अपनी निराशा को उजागर नहीं किया, बल्कि यह दिखाने का प्रयास किया कि सीएम को जल्दी कार्यक्रम में पहुंचना था इसलिए वे नहीं रुक पाये. कार्यकर्ताओं द्वारा बताया गया कि सीएम को हेलीकॉप्टर द्वारा लाव जाना था, लेकिन अंतिम समय में उन्होंने रोड से जाने का निर्णय लिया. ऐसे में समयाभाव के कारण वे नहीं रुके. सीएम के स्वागत में जदयू जिलाध्यक्ष राजीव नयन उर्फ राजू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, युवा जदयू जिलाध्यक्ष दिलीप कुशवाहा, बैद्यनाथ शर्मा सहित बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता अरवल मोड़ पर एकत्रित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें