घंटों विलंब से चलीं एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें
Advertisement
घने कोहरे के कारण थमी ट्रेनों की रफ्तार, यात्री रहे परेशान
घंटों विलंब से चलीं एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनें रात में ट्रैकों की निगरानी की गयी तेज फॉग सिग्नल मैन पटाखे का कर रहे प्रयोग जहानाबाद : जिले में सोमवार को इस सीजन का सर्वाधिक कुहासा छाया रहा, जिसका असर पटना-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी […]
रात में ट्रैकों की निगरानी की गयी तेज
फॉग सिग्नल मैन पटाखे का कर रहे प्रयोग
जहानाबाद : जिले में सोमवार को इस सीजन का सर्वाधिक कुहासा छाया रहा, जिसका असर पटना-गया रेलखंड में चलने वाली ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा. घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी काफी कम रहने से उक्त रेलखंड में कई ट्रेनें घंटों विलंब से चली. इस कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ने के कारण ट्रेनों में लोगों को अफरा-तफरी के माहौल में यात्रा करना पड़ा. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार भभुआ से पटना जाने वाली डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन डेढ़ घंटे विलंब से जहानाबाद पहुंची.
13244 डाउन गया-पटना मेमू सवारी गाड़ी भी दो घंटे विलंब से पहुंची. दो ट्रेनों की भीड़ एक साथ को जाने के कारण यात्रियों को धक्का-मुक्की के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार होकर यात्रा करना पड़ा. महिला यात्रियों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. सैकड़ों की संख्या में यात्री भीड़ के कारण खड़े हालत में यात्रा करने पर विवश रहे. डाउन पलामू एक्सप्रेस और 63246 डाउन गया-पटना पैसेंजर का परिचालन भी एक-एक घंटे विलंब से हुआ. 63241 और 63243 अप पैसेंजर ट्रेनें भी अपने निर्धारित समय से विलंब से चली.
रेलवे ट्रैक की जांच के लिए बढ़ायी गयी पेट्रोलिंग
कड़ाके की पड़ रही ठंड के कारण रेलवे ट्रैक में होने वाले दरार की जांच के लिए पटना-गया रेलखंड में रात्रि पेट्रोलिंग तेज कर दी गयी है. ट्रेनों के सुरक्षित परिचालन के लिए निगरानी टीम में शामिल रेलवे कर्मी रात भर ट्रैक में संभावित फ्रैक्चर की जांच कर रहे हैं. स्टेशन प्रबंधक चौधरी नरेंद्र कुमार ने बताया कि कहीं भी ट्रैक फ्रैक्चर चिह्नित होने पर ट्रेन का परिचालन उस वक्त रोक दिया जाता है
और रेलवे पटरी को दुरुस्त करने के बाद ही परिचालन शुरू कराया जाता है. हाल ही में दो स्थानों कनौदी और मसौढ़ी के समीप ट्रैक फ्रैक्चर होने की घटना हुई थी. इसके अलावा कुहासे के कारण फॉग सिग्नल मैन पटाखे के माध्यम से ट्रेन के ड्राइवर को सिग्नल दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement