मिले सुरागों के आधार पर हो रही छापेमारी
Advertisement
रंगदारों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तेज की मुहिम
मिले सुरागों के आधार पर हो रही छापेमारी जहानाबाद : शहर में आभूषण का व्यापार करने वाले और रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस की मुहिम तेज हो गयी है. एसपी मनीष स्वयं इन मामलों को लेकर काफी गंभीर हैं और उनके निर्देश पर रंगदारों को अपनी गिरफ्त लेने के […]
जहानाबाद : शहर में आभूषण का व्यापार करने वाले और रेस्टोरेंट संचालक से रंगदारी मांगने वालों को पकड़ने के लिए पुलिस की मुहिम तेज हो गयी है. एसपी मनीष स्वयं इन मामलों को लेकर काफी गंभीर हैं और उनके निर्देश पर रंगदारों को अपनी गिरफ्त लेने के लिए वैज्ञानिक तरीके से सक्रिय है. मिली जानकारी के अनुसार एक कुख्यात रंगदार को पकड़ने के लिए पुलिस उसके ठिकाने तक काफी करीब पहुंच गयी है. बीते दिसंबर माह में शहर के नाम चिह्न दो व्यवसायियों से सवा दो करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गयी थी. इन मामलों में नगर थाने में व्यापारियों ने एफआईआर दर्ज करायी है. स्टेशन रोड में प्राचीन देवी मंदिर के समलीप संचालित जायका रेस्टोरेंट के संचालक मो यावर से पिछले दिनों दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गयी थी.
अपराधियों का गिरोह उनके होटल में जाकर कर्मियों के साथ मारपीट की थी और रेस्टोरेंट के मालिक को दो करोड़ रुपये नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की धमकी दी गयी थी. इसके अलावा शहर के सब्जी मंडी एरिया के चर्चित आभूषण व्यवसायी श्याम वर्मा से उनके मोबाइल फोन पर धमकी देकर 25 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. मोबाइल पर अपने को रवि टाइगर बताने वाले रंगदार ने व्यवसायी के मोबाइल पर 28 बार कॉल किया था. रुपये नहीं देने पर बुरा अंजाम भुगतने की भी धमकी दी थी. उक्त दोनों मामले में मोबाइल के सीडीआर के आधार पर पुलिस की कार्रवाई चल रही है. मिले सुरागों के आधार पर कुछ संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया गया है कि शीघ्र ही इसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिलने के आसार है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement