जहानाबाद नगर : मगध विश्वविद्यालय के एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद में आयोजित अंतर महाविद्यालय कबड्डी टूर्नामेंट के उपविजेता एसएन कॉलेज के खिलाड़ी रहे. टूर्नामेंट का आयोजन 16 व 17 नवंबर को हुआ था, जिसमें मगध विश्वविद्यालय के अधिकांश कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया था.
एसएन कॉलेज के खिलाड़ी, खेल शिक्षक प्रो मिथिलेश कुमार के नेतृत्व में टूर्नामेंट में भाग लेने औरंगाबाद गये थे जहां खिलाड़ियों ने अपने बेहतर खेल का प्रदर्शन करते हुए उपविजेता का खिताब जीता. टूर्नामेंट में उपविजेता बने खिलाड़ियों का कॉलेज वापस लौटने पर उनका स्वागत किया गया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं अन्य प्राध्यापकों द्वारा खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए मिठाइयां खिलायी गयी. साथ ही भविष्य में भी बेहतर खेल का प्रदर्शन करने को कहा गया.
एसएन कॉलेज की टीम विगत चार वर्षों की विजेता टीम आरएसएस मोकामा की टीम को पराजित कर उपविजेता बनी है. टीम में कप्तान मनीष अंजाना, अंशु कुमार, विक्रांत कुमार, रवि अंश, छोटू, पिंटू कुमार, गिरिजेश कुमार, आशीष भारत, बबलू कुमार आदि शामिल थे. खिलाड़ियों का चयन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया.