जहानाबाद नगर : इरकी ग्रीड के समीप सूमो विक्टा की ठोकर से साइकिल सवार एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृत व्यक्ति इरकी निवासी धनंजय यादव उर्फ बिंदा (55वर्ष) यादव है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति का इरकी के अलावा काको प्रखंड के नवादा गांव में भी घर है. वह साइकिल से इरकी गांव से नवादा स्थित अपने घर जा रहा था. इसी दौरान गया की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार विक्टा गाड़ी ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
घायल व्यक्ति को स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. लोगों ने बताया कि उक्त व्यक्ति प्रतिदिन साइकिल से ही इरकी से नवादा स्थित घर जाया करता था. एनएच 83 पर इरकी ग्रीड के समीप हुई इस घटना के संबंध में स्थानीय लोग का यह कहना है कि अक्सर ऐसी घटनाएं होती है. जिला प्रशासन द्वारा तेज रफ्तार पर ब्रेक नहीं लगाये जाने के कारण अक्सर राहगीरों की जान जा रही है.