जहानाबाद,नगर : जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 2 से 6 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान 192953 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 192839 घरों को लक्षित किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 507 टीम को लगाया गया है, जिसमें 412 टीम घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बच्चा छूट न जाये.
अभियान की सफलता के लिए 145 सुपरवाइजर को लगाया गया है. जो इस बात पर नजर रखेंगे कि बच्चों को दवा पिलायी जा रही है या नहीं. अभियान को लेकर 09 डीपो तथा 63 सब डीपो बनाया गया है. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ वीएन सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर पूर्व में कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. रविवार से अभियान की शुरुआत होगी.
उन्होंने बताया कि जिले में विगत चार वर्षों से पोलियो का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. फिर भी समय-समय पर अभियान चलाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाती है, ताकि जिला पूरी तरह पोलियो मुक्त रहे.