10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो से छह जुलाई तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

जहानाबाद,नगर : जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 2 से 6 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान 192953 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 192839 घरों को लक्षित किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 507 टीम को लगाया गया […]

जहानाबाद,नगर : जिले को पोलियो मुक्त बनाने के लिए 2 से 6 जुलाई तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जायेगा. अभियान के दौरान 192953 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए 192839 घरों को लक्षित किया गया है. अभियान को सफल बनाने के लिए 507 टीम को लगाया गया है, जिसमें 412 टीम घर-घर जाकर पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को दवा पिलाएगी. साथ ही यह सुनिश्चित करेगी कि कोई भी बच्चा छूट न जाये.

अभियान की सफलता के लिए 145 सुपरवाइजर को लगाया गया है. जो इस बात पर नजर रखेंगे कि बच्चों को दवा पिलायी जा रही है या नहीं. अभियान को लेकर 09 डीपो तथा 63 सब डीपो बनाया गया है. इस संबंध में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ वीएन सिंह ने बताया कि अभियान को लेकर पूर्व में कर्मियों को प्रशिक्षित किया जा चुका है. रविवार से अभियान की शुरुआत होगी.

उन्होंने बताया कि जिले में विगत चार वर्षों से पोलियो का कोई भी नया केस सामने नहीं आया है. फिर भी समय-समय पर अभियान चलाकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलायी जाती है, ताकि जिला पूरी तरह पोलियो मुक्त रहे.

अभियान की सफलता को लेकर निकाली गयी जागरूकता रैली :रविवार से चलाया जाने वाला पल्स पोलियो अभियान की सफलता को लेकर जागरूकता रैली निकाली गयी. जिला मुख्यालय के मध्य विद्यालय होरिलगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा रैली निकाल लोगों से आह्वान किया गया कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें. जिले को पोलियो मुक्त बनाये रखने के लिए यह जरूरी है कि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा पीने से वंचित नहीं रह जाये. विद्यालय से निकाली गयी जागरूकता रैली को डीएचएस के पदाधिकारी आलोक कुमार ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. जागरूकता रैली शहरी क्षेत्र में घूम-घूम कर लोगों से आह्वान किया कि वे अपने पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो की दवा अवश्य पिलायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें