फुलवारीशरीफ : आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फुलवारीशरीफ के नवनिर्मित अंचल सह प्रखंड मुख्यालय भवन को आम जनता को समर्पित करेंगे. प्रखंड सह अंचलाधिकारी कार्यालय के नये भवन का उद्घाटन मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन समारोह की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस समारोह में उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री राम कृपाल यादव, प्रदेश ग्रामीण मंत्री श्रवन कुमार और स्थानीय विधायक श्याम रजक शामिल रहेंगे. सोमवार को विधायक श्याम रजक तैयारियों का जायजा लेने प्रखंड परिसर पहुंचे और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने बताया कि करीब तीन एकड़ भूमि पर निर्मित नये प्रखंड भवन में लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस, वीआइपी रूम, कैंटीन व बैंक होगा. इसके अलावा सभी अधिकारियों के लिए चैंबर और कर्मचारियों के लिए आवास भी है. कमिश्नर आनंद किशोर के साथ सदर एसडीओ आलोक कुमार और सिटी एसपी पश्चिम रवींद्र कुमार भी सुरक्षा का जायजा लेने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. बीडीओ शमशीर मल्लिक ने बताया कि नये प्रखंड भवन के उद्घाटन की तैयारी पूरी हो चुकी है.