गेट पर हो रहा खटाल का संचालन
जहानाबाद सदर. जिला मुख्यालय स्थित राज्य संपोषित बालिका विद्यालय की जमीन पर अतिक्रमणकारियों ने कब्जा जमा रखा है. विद्यालय गेट के आगे ही विद्यालय की जमीन पर अवैध रूप से खटाल खोल लिया गया है.
इससे विद्यालय जानेवाले शिक्षकों व छात्राओं को आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय के आसपास सुंदर वातावरण मिलता है, तो शिक्षकों को पढ़ाने व छात्रों को पढ़ने में रुचि बढ़ती है, लेकिन विद्यालय के गेट पर चल रहे खटाल से पठन-पाठन का माहौल खराब हो गया है.
अवैध रूप से चल रहे खटाल पर प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने का खामियाजा शिक्षकों व छात्राओं को भुगतना पड़ रहा है.