जहानाबाद : नगर पर्षद कार्यालय में बुधवार को विपक्षी गुट के नगर पार्षदों की एक बैठक हुई, जिसमें शहर में सफाई और जलजमाव की समस्या को उठाते हुए इसके समाधान के लिए शीघ्र नगर बोर्ड की बैठक बुलाने की मांग की गयी. वहीं, सोमवार को मुख्य पार्षद व उपमुख्य पार्षद द्वारा पदभार संभालने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में विरोधी गुट के पार्षदों को आमंत्रित नहीं किये जाने की निंदा की गयी और कहा गया कि यह अलोकतांत्रिक कदम है. विपक्षी पार्षदों ने यह भी कहा है
कि इस तरह के बरताव से स्पष्ट होता है कि मुख्य और उपमुख्य पार्षद शहर का सर्वांगीण विकास नहीं चाहते और न ही सभी पार्षदों से राय-शुमारी करना चाहते हैं. विपक्षी गुट के नगर पार्षदों ने बैठक में निर्णय लिया कि शहर के विकास और जनहित के लिए मुद्दा आधारित समर्थन और विरोध जारी रहेगा. किसी की तानाशाही रवैया किसी भी कीमत पर नहीं चलने दी जायेगी. बैठक में नगर पार्षद राजू कुमार, धर्मपाल सिंह यादव, सविता देवी, मुकेश कुमार मिश्र, कृष्णा कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, उदय पासवान, धनंजय कुमार गुप्ता, रिंकी देवी, श्वेता देवी, सुदिल देवी व अन्य पार्षद उपस्थित थे.