लक्ष्मीपुर . थाना क्षेत्र की हरला पंचायत अंतर्गत टिटहिया गांव में बीते सोमवार देर रात 14 वर्षीय एक किशोरी द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान रविंद्र साह की पुत्री स्वीटी कुमारी के रूप में हुई है. घटना की सूचना मिलते ही लक्ष्मीपुर थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक तहकीकात के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जानकारी में यह बात सामने आयी है कि किसी पारिवारिक मुद्दे को लेकर लड़की को परिजनों ने डांटा था. इसके बाद उसने भावावेश में यह कदम उठा लिया. फिलहाल परिजनों की ओर से थाने में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है और घटनास्थल से मिले तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना से पूरे गांव में शोक का माहौल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

