जमुई . शहर स्थित केकेएम कॉलेज के समीप शुक्रवार को तेज रफ्तार दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस दुर्घटना में चार युवक घायल हो गये. उसे निजी एंबुलेंस चालक कुणाल पांडेय ने सदर अस्पताल लाया. घायलों में के बाइक पर सवार दाबिल गांव निवासी उपेंद्र तांती के पुत्र सुमित कुमार, वीरेंद्र सिंह के पुत्र शुभम कुमार और संजीव कुमार शामिल है. जबकि दूसरी बाइक पर सवार युवक की लक्ष्मीपुर प्रखंड क्षेत्र के तेतरिया गांव निवासी कपिल कुमार है. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर शुभम कुमार और संजीव कुमार अपने दोस्त सुमित कुमार को बीए की परीक्षा दिलाने केकेएम कॉलेज जा रहा था. जबकि दूसरे बाइक पर सवार कपिल कुमार अपने गांव तेतरिया से महिसौड़ी जा रहा था. इसी दौरान शुभम कुमार के बाइक की रफ्तार काफी तेज थी जिस वजह से दोनों बाइक के आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई और दोनों बाइक पर सवार चार लोग घायल हो गये. सदर अस्पताल में इलाजरत शुभम कुमार और कपिल कुमार की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

