चकाई . प्रखंड के सभी वितरण प्रणाली के विक्रेता को दिसंबर माह के अंत तक सभी उपभोक्ताओं को हर हाल में ईकेवाईसी कराना है. इसे लेकर चकाई प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार ने शुक्रवार को एमओ कार्यालय में सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओ की एक बैठक बुलाई. बैठक में एमओ श्री कुमार ने उपभोक्ताओं की केवाइसी होने की जानकारी ली. उन्होंने सख्ती से सभी डीलरों को निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में दिसंबर माह के अंत तक सभी उपभोक्ताओं की केवाईसी हो जानी है. जो डीलर समय पर अपने इस काम को पूरा नही कर पायेंगे उनसे स्पष्टीकरण मांगा जायेगा. पूर्व में भी 10 जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को इस कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर शोकॉज किया जा चुका है. उन्होंने यह भी बताया कि जिन उपभोक्ता का इकेवाइसी दिसंबर तक नही होगा वो राशन से वंचित हो जायेंगे. उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपील की और कहा कि जिनका अब तक इकेवाइसी नही हो पाया है वैसे उपभोक्ता अपने नजदीकी जन वितरण प्रणाली के विक्रेता के पास आधार कार्ड लेकर जाएं और फिंगर प्रिंट के माध्यम से अपना ईकेवाईसी अवश्य करा लें. वहीं उन्होंने बताया कि अभी तक चकाई प्रखंड में लगभग 24000 उपभोक्ताओं का ई केवाईसी लंबित है जो चिंता का विषय है. उन्होंने बैठक में मौजूद सभी जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं से युद्ध स्तर पर घर घर जाकर सभी बचे हुए उपभोक्ताओं का ईकेवाईसी करने का सख्त निर्देश दिया. मौके पर डीलर संतु यादव, दिलीप दुबे, अबधेश उपाध्याय, अशोक कुमार, अखिलेश्वर वर्मा, अनिल गुप्ता, गौतम बागची, नारायण गुप्ता, बह्मदेव पासवान, कारू पासवान, दरोगा प्रसाद राय, तारा देवी, ललन गुप्ता, शिवशंकर गुप्ता, दशरथ यादव, विजय यादव, विजय बरनवाल, हीरा प्रताप सिंह, पुतुल साह सहित कई जनवितरण विक्रेता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

