13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

gopalganj news : बेटे ने मां की अंतिम विदाई को बनाया मानव सेवा का पर्व

gopalganj news : 13 ने किया रक्तदान, नेत्रदान करने की भी ली शपथ

gopalganj news : भोरे. भोरे प्रखंड के मोतीपुर निजामत गांव में बीते दिनों एक ऐसी पहल हुई, जिसने सामाजिक परंपराओं को नयी दिशा दे दी. गांव के महातम सिंह की मां चंपा देवी का निधन 12 दिन पूर्व हो गया था. पारंपरिक रीति-रिवाजों के बीच जहां आमतौर पर श्रद्धांजलि सभा, दान-दक्षिणा और ब्रह्मभोज पर ध्यान केंद्रित होता है, वहीं शोक संतप्त इस परिवार ने मानव सेवा को सबसे बड़ी श्रद्धांजलि मानते हुए एक अनोखा निर्णय लिया. परिवार की पहल पर सम्राट अशोक क्लब की ओर से गांव में निःशुल्क मेडिकल कैंप लगाया गया, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इसी दौरान 13 लोगों ने रक्तदान किया. रक्तदान करने वालों में महातम सिंह, हरिनारायण प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, सचिन कुमार, करण कुमार, नवीन चंद्र सिंह, सुरेश सिंह, पशुपति सिंह, राहुल कुमार, नितेश सिंह और कृष्णा मौर्य शामिल रहे. सभी ने स्वेच्छा से यह मानवता का बड़ा कदम उठाया. इतना ही नहीं, मौके पर उपस्थित कई लोगों ने मरणोपरांत नेत्रदान की भी घोषणा की, ताकि किसी और की अंधेरी जिंदगी में रोशनी लायी जा सके. ग्रामीणों ने इसे चंपा देवी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि बताते हुए संकल्प लिया कि आगे भी ऐसे सामाजिक कार्य जारी रहेंगे. महातम सिंह ने बताया कि आमतौर पर अंतिम क्रिया, श्राद्ध कर्म और ब्रह्मभोज में लोग दान-दक्षिणा पर खर्च करते हैं, लेकिन परिवार ने निर्णय लिया कि इस अवसर को समाजहित के लिए उपयोग में लाया जाये. उन्होंने कहा कि रक्तदान ही महादान है. यदि हमारे इस प्रयास से किसी की जिंदगी बच सके, तो इससे बड़ा पुण्य कोई नहीं. यही हमारी मां के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. मोतीपुर निजामत में हुई यह पहल अब पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों का कहना है कि शोक के क्षणों में भी मानव सेवा का संदेश देना समाज के लिए प्रेरणादायक है. यह कदम आने वाली पीढ़ियों को नयी सोच देगा और शायद यही बदलाव समाज में सकारात्मक ऊर्जा लायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel