झाझा. झाझा के लोग, झाझा की भौगोलिक स्थिति व झाझा में बीडीओ पद का अंतिम कार्यकाल हमेशा दिल में रहेगा. उक्त बातें गुरुवार को विदाई सह सम्मान समारोह में अपनी विदाई के मौके पर निवर्तमान बीडीओ रविजी ने उपस्थित लोगों से कही. उन्होंने कहा कि छह माह पूर्व ही हमारा प्रमोशन निदेशक के पद पर हो गया था. उन्होंने नये बीडीओ सुनील कुमार चांद का स्वागत किया. पदभार ग्रहण करने के बाद नए बीडीओ ने कहा कि जन समस्याओं का समाधान मेरी प्राथमिकता होगी. साथ ही समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना अहम होगी. इसके लिए मैं सदा कार्य करता रहूंगा. उपस्थित लोगों ने निर्वतमान बीडीओ रविजी को अंग वस्त्र ,गुलदस्ता एवं अन्य उपहार देकर स्वागत व सम्मानित किया. मौके पर नवयुवक संघ के संयोजक गौरव सिंह राठौड़, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि चंद्रदेव यादव ,उप प्रमुख प्रतिनिधि रवि यादव,सामाजिक कार्यकर्ता घनश्याम गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में पंचायत के जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है