सिकंदरा. परिवार विकास चाइल्ड फंड इंटरनेशनल के तत्वावधान में लछुआड़ स्थित पंचायत भवन में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर यूथ डे सेलिब्रेशन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में युवाओं एवं युवतियों ने भाग लिया. मौके पर परिवार विकास के परियोजना प्रबंधक विकास कुमार भास्कर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि अपने जीवन को सफल बनाने के लिए स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को आत्मसात करना अत्यंत आवश्यक है. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी युवक-युवतियों ने स्वामी विवेकानंद जी की चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया. इस अवसर पर फरीद अंसारी, कपिल देव यादव, रामवृक्ष महतो सहित दर्जनों युवक-युवतियां उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

