खैरा. खैरा प्रखंड क्षेत्र के बेला पंचायत अंतर्गत सगदाहा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के ऐतिहासिक मैदान में सगदाहा प्रीमियर लीग सीजन-4 का फाइनल मुकाबला रोमांचक माहौल में खेला गया. फाइनल में सगदाहा रॉयल चैलेंजर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 153 रन बनाये. जवाब में सगदाहा सुपर किंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर 6 विकेट से जीत दर्ज की. कप्तान कौशल सिंह के हरफनमौला प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. फाइनल मुकाबले में मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी राकेश सिंह सहित कई गणमान्य लोग, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे. आयोजकों ने सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

